क्रिसमस के जश्न में डूबे स्कूली बच्चे नये साल के आगमन पर मनाया उत्सव विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच बांटे उपहार फोटो नं-4,5,6- तीनों आवश्यकगोपालगंज. शहर के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को क्रिसमस का जश्न मनाया गया. इस कड़ी में हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया. बच्चों में क्रिसमस और नववर्ष मनाने का उत्साह दिखा. समारोह में केक काटा गया. मुख्य अतिथि चर्च के पास्टर नंद कुमार, पास्टर जॉन तथा मशहूर गणितज्ञ अनूप कुमार सिंह ने कैरोल गाया. वहीं, बच्चों ने मेरी क्रिसमस सांग प्रस्तुत किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य गुप्ता राजेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस शांति, सद्भाव और भाइचारे का पर्व है. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह का वचन सुनाया तथा उनके बताये मार्गों पर चलने की अपील की. वहीं, कक्षा सात के छात्र अभय कुमार ने सांता क्लॉज के भेष में आकर मिठाइयां और उपहार दिये. उक्त अवसर पर स्कूल की शिक्षिका वंदना देवी, वीणा वर्षां, कुमारी नगमा सहित सभी लोग उपस्थित थे. वहीं, शहर के हजियापुर स्थित किडजी किड्स पार्क में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक क्रिसमस मनाया. इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनाया तथा उसे टॉफी, गुब्बारे और कार्ड्स से सजाया. स्कूल की छोटी सी छात्रा पलक ने एक आकर्षक क्रिसमस ट्री बना कर सबका मन मोह लिया. वहीं, लोवन्या तथा रुद्राक्ष सांता क्लॉज के भेष में पहुंच कर सभी बच्चों को टॉफी और उपहार बांटे. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या अर्पिता अदक ने बच्चों को क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि यह एक पवित्र पर्व है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. उक्त अवसर पर स्कूल की शिक्षिका यास्मिन, चित्रा, शशि गोयल, सुष्मिता, स्नेहा, नेहा, ऑक्शी, रूचि, स्नेहा सिंह, राशि आदि मौजूद थे. वहीं, शहर के तिरबिरवा स्थित निर्मला कैथोलिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का शुभारंभ तिरबिरवां चर्च के फादर सुरेंद्र इका, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव हसनैन अख्तर, संरक्षक मो कैसर सिद्दीकी ने दीप जला कर किया. स्कूल की छात्रा अदिति ने माता मरियम का किरदार निभाया. वहीं, सुजल ने सेंट जोसेफ की जीवनी प्रस्तुत की. मुस्कान, सिद्धि तथा अनामिका ने एंजल डांस पर प्रस्तुत देकर सबका मनोरंजन किया. इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर हेलेना ने कहा कि यह एक खुशी का दिन है. इस दिन प्रभु यीशु मानव रूप में जन्म लेकर लोगों का पाप मिटाने आये थे. वहीं, सातवीं कक्षा के छात्र पप्पू ने उपहार दिया. इस अवसर पर स्कूल की सिस्टर्स मसीला, रानी, सहायतम, कुमारी रश्मि, नीलम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्रिसमस के जश्न में डूबे स्कूली बच्चे
क्रिसमस के जश्न में डूबे स्कूली बच्चे नये साल के आगमन पर मनाया उत्सव विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच बांटे उपहार फोटो नं-4,5,6- तीनों आवश्यकगोपालगंज. शहर के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को क्रिसमस का जश्न मनाया गया. इस कड़ी में हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement