इंटर में 16, तो मैट्रिक में 18 केंद्रों पर होगी परीक्षा डीएम ने अधिकारियों के साथ किया मंथनकदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर लिया गया निर्णयपरीक्षा के एक-एक बिंदु पर बनी आपसी सहमतिफोटो – 15गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर डीएम राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया. उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2016 एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान हर हाल में कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराये जाने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया. 24 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा एवं 11 मार्च से मैट्रिक परीक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिये गये. मैट्रिक परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. इनमें गोपालगंज जिला मुख्यालय में दस परीक्षा केंद्र एवं हथुआ अनुमंडल मुख्यालय तथा मीरगंज नगर में आठ परीक्षा केंद्र बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर गोपालगंज जिला मुख्यालय में आठ तथा हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं परीक्षा संचालन को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ मनोज कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि कैलाश राय, लिपिक अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
इंटर में 16, तो मैट्रिक में 18 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इंटर में 16, तो मैट्रिक में 18 केंद्रों पर होगी परीक्षा डीएम ने अधिकारियों के साथ किया मंथनकदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर लिया गया निर्णयपरीक्षा के एक-एक बिंदु पर बनी आपसी सहमतिफोटो – 15गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर डीएम राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement