इंजीनियरिंग के छात्र ने की पत्नी की हत्या यूपी की महिला की हत्या के बाद नवजात ने भी तोड़ा दम कटेया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में वारदात, परिजन फरार दहेज में 50 हजार बकाया नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजामसंवाददाता, गोपालगंज कटेया थाने के पकड़ी गांव में दहेज में 50 हजार रुपये के लिए इंजीनियरिंग के छात्र ने परिजनों के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद उसके नवजात बच्चे की भी मौत हो गयी. मृत महिला सुनील यादव की पत्नी 22 वर्षीया सुनीता देवी बतायी गयी है. पीड़ित परिजन दो दिनों से एफआइआर कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. बड़ा बाबू के नहीं रहने पर छोटा बाबू ने एफआइआर का आवेदन लेने से इनकार किया है. यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव के नगीना यादव ने अपनी पुत्री की शादी अप्रैल, 2012 में पकड़ी गांव के बालजीत यादव के पुत्र सुनील यादव के साथ की थी. शादी के बाद इसी वर्ष फरवरी में गवना कर सुमन कुमारी अपनी ससुराल आयी थी. मृतका के भाई ने बताया कि शादी के वक्त दान-दहेज समेत साढ़े चार लाख रुपये नकदी दिये गये थे. दहेज के 50 हजार रुपये बकाया थे. इसको लेकर सुनीता को प्रताड़ित किया जाता था. बकाया पैसा देने का आश्वासन मायके वालों ने दिया था. इधर, 19 दिसंबर को सुनीता ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की हालत गंभीर होने पर मायके वाले इलाज कराने के लिए गोरखपुर लेकर गये. उधर, सुनीता को उसके पति और सास-ससुर ने मिल कर हत्या कर दी. महिला की मौत के बाद मंगलवार को नवजात बच्चे की भी मौत हो गयी. परिजन घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सोमवार को ही कटेया थाने पर पहुंचे. लेकिन, बड़ा बाबू नहीं होने के कारण एफआइआर नहीं हो सकी. मंगलवार को यूपी से पंचायत के मुखिया और परिजन दुबारा थाने पर पहुंचे. दूसरे दिन भी थानाध्यक्ष के नहीं होने पर छोटा बाबू ने आवेदन लेने से भी इनकार कर दिया. इस संबंध में हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. थाने में प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जा रही है, इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जायेगी.
इंजीनियरिंग के छात्र ने की पत्नी की हत्या
इंजीनियरिंग के छात्र ने की पत्नी की हत्या यूपी की महिला की हत्या के बाद नवजात ने भी तोड़ा दम कटेया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में वारदात, परिजन फरार दहेज में 50 हजार बकाया नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजामसंवाददाता, गोपालगंज कटेया थाने के पकड़ी गांव में दहेज में 50 हजार रुपये के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement