21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्फि तीन जिलों में धान की खरीद शुरू

सिर्फ तीन जिलों में धान की खरीद शुरूनमी के कारण धान की खरीद में तेजी नहींसंवाददाता, पटनाराज्य में धान की खरीद की पांच दिसंबर से ही घोषणा के बावजूद इसमें तेजी नहीं आयी है. अब तक सिर्फ तीन जिलों में ही धान की खरीद शुरू हो सकी है. इसमें नालंदा, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल है. […]

सिर्फ तीन जिलों में धान की खरीद शुरूनमी के कारण धान की खरीद में तेजी नहींसंवाददाता, पटनाराज्य में धान की खरीद की पांच दिसंबर से ही घोषणा के बावजूद इसमें तेजी नहीं आयी है. अब तक सिर्फ तीन जिलों में ही धान की खरीद शुरू हो सकी है. इसमें नालंदा, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल है. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार धान में 17 प्रतिशत नमी तक ही धान की खरीद की अनुमति है. फिलहाल धान में 24 से 25 प्रतिशत नमी पाया जा रहा है. इसके कारण अनुमंडलों में राज्य खाद्य निगम द्वारा स्थापित क्रय केंद्रों में भी धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है. निगम के अधिकारी नमी में कमी का इंतजार कर रहे हैं. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि धान की नमी में 14 जनवरी के बाद ही कम होना शुरू होता है. ऐसे में किसान पैक्स केंद्र तक धान को ले जाने और क्रय नहीं होने पर वापस लाने की परेशानी से बच रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि चुकी इस बार पैक्स को ही धान की खरीद और चावल तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ऐसे में नमी के कारण अपेक्षाकृत कम चावल मिलने की आशंका से पैक्स धान की खरीद से भाग रहा है. पैक्स अध्यक्षों को चाहिए एंड्रायड मोबाइल फोनराज्य सरकार ने धान की खरीद की मोनिटरिंग मोाबइल एप्प से करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पैक्स अध्यक्ष को भी मोबाइल एप्प से मोनिटरिंग के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन की आवश्यकता है. अधिकांश पैक्स अध्यक्षों ने एंड्रायड मोबाइल नहीं हाेने की सूचना जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. ऐसे में पैक्सों में धान की खरीद की सूचना मुख्यालय को मिलेगी ही नहीं. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब पैक्स से धान की खरीद का ब्योरा नहीं मिलेगा तो माेबाइल एप्प से माेनिटिरिंग कैसे होगा? अधिकारी ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी इस समस्या से निबटने में जुटे हैं. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने स्वीकार किया है कि धान में अभी काफी नमी है. इसके कारण खरीद धीमी गति से चल रही है. उन्होंने बताया कि 17 प्रतिशत नमी तक ही धान की खरीद होगी. इससे अधिक की नमी में धान की खरीद संभव नहीं है. नमी में कमी के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें