ससूर का पैर पकड़ बहू साथ ले जाने की लगाती रही गुहारहेल्पलाइन के नोटिस पर पहुंचे थे पति व ससूरपति था पत्नी को ले जाने को तैयार फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजमहिला हेेल्पलाइन में सहायता के लिए पहुंची पीड़ित महिला ससुर को देखते ही पैर पकड़ ली, लेकिन ससुर का मन नहीं पसीजा. उल्टे ठोकर मार बहू को अपने घर ले जाने से मना कर दिया. पिता के रुख को देख कर पति भी पत्नी से मूंह मोड़ लिया. घटना को देख हेेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज परामर्शी एके ठाकुर तथा अन्य उपस्थित कर्मी सन्न रह गये. हेल्पलाइन के अधिकारियों ने महिला के पति एवं ससुर को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, उसे ले जाने से इनकार कर दिया. बताते चलें की महम्मदपुर थाने के करसघाट की वसंती देवी की शादी दस वर्षों पूर्व बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा गांव के हरेंद्र साह के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल जाते ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. दस वर्षों में उसे चार बच्चे भी हुए. लेकिन, प्रताड़ना कम नहीं हुआ. जब वसंती देवी को पति एवं ससुर सुदामा साह ने घर से बच्चों के साथ निकाल दिया, तो पीड़िता हेल्पलाइन पहुंची तथा न्याय की गुहार लगायी. महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर पीड़िता को महिला अल्पवास में रखने की व्यवस्था की तथा पीड़िता के पति एवं ससुर को नोटस दिया. शुक्रवार को पति हरेंद्र साह तथा ससुर सुदामा साह उपस्थित हुए. चारों बच्चों के साथ पीड़िता भी हेल्पलाइन में उपस्थित हुई तथा पति एवं ससुर को देखते ही उनके पैरों में लोट गयी. हालांकि महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने दो दिन बाद पति एवं ससुर को उपस्थित होने की तारीख दी है.
BREAKING NEWS
ससूर का पैर पकड़ बहू साथ ले जाने की लगाती रही गुहार
ससूर का पैर पकड़ बहू साथ ले जाने की लगाती रही गुहारहेल्पलाइन के नोटिस पर पहुंचे थे पति व ससूरपति था पत्नी को ले जाने को तैयार फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजमहिला हेेल्पलाइन में सहायता के लिए पहुंची पीड़ित महिला ससुर को देखते ही पैर पकड़ ली, लेकिन ससुर का मन नहीं पसीजा. उल्टे ठोकर मार बहू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement