10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली पड़ी सुस्त, साहब को लगी फटकार

राजस्व वसूली पड़ी सुस्त, साहब को लगी फटकार आंतरिक संसाधन की हुई बैठक अनुपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी हिदायत हर हाल में पूरा करें राजस्व वसूली का लक्ष्य फोटो नं-4संवाददाता, गोपालगंज राजस्व वसूली की रफ्तार अधिकतर विभागों में सुस्त पड़ी है. आंतरिक संसाधन की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह पाया गया कि राजस्व वसूलीवाले […]

राजस्व वसूली पड़ी सुस्त, साहब को लगी फटकार आंतरिक संसाधन की हुई बैठक अनुपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी हिदायत हर हाल में पूरा करें राजस्व वसूली का लक्ष्य फोटो नं-4संवाददाता, गोपालगंज राजस्व वसूली की रफ्तार अधिकतर विभागों में सुस्त पड़ी है. आंतरिक संसाधन की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह पाया गया कि राजस्व वसूलीवाले अधिकतर विभागों की वसूली की प्रगति बेहतर नहीं है. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान बारी-बारी से विभाग वार राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध की गयी वसूली की समीक्षा की गयी. इस दौरान परिवहन विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों की राजस्व वसूली की मासिक रिपोर्ट बेहतर नहीं थी. यह स्थिति देखते हुए अपर समाहर्ता ने विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाएं. ताकि, निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जा सके. वहीं, जिला सहकारिता पदाधिकारी, औषधि नियंत्रक, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित कई विभागों के पदाधिकारियों के नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए आगामी बैठक से हर हाल में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. जबकि, मासिक बैठक में नगर पंचायत, मीरगंज, लघु सिंचाई विभाग, गोपालगंज, औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी, गोपालगंज, कार्यपालक अभियंता नलकूप के द्वारा मासिक राजस्व वसूली की रिपोर्ट मुहैया नहीं करायी गयी थी, जिसको लेकर भी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया. वहीं, सभी पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली किये जाने का निर्देश दिया गया. एक नजर में राजस्व वसूली के आंकड़ेविभाग का नाम वसूली का प्रतिशत राष्ट्रीय 61.7निबंधन विभाग 65.49वाणिज्य कर 53.77जलालपुर जांच चौकी 00उत्पाद 64.03खनन 00परिवहन 00मत्स्यपालन 84.07माप-तौल 61.00कृषि 00विद्युत 00नगर पर्षद, गोपालगंज 00वन प्रमंडल, गोपालगंज 00नगर पंचायत, बरौली 00नगर पंचायत, मीरगंज 00नगर पंचायत, कटेया 66.73सारण नहर, गोपालगंज -सारण नहर,भोरे -लघु सिंचाई, गोपालगंज -औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी -सहकारिता, गोपालगंज -कार्यपालक अभियंता, नलकूप -क्या कहते हैं पदाधिकारी राजस्व वसूली के लिए विभाग वार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली की दर सुस्त है, जिसको लेकर सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. ताकि, लक्ष्य को हासिल किया जा सके. जगदीश प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें