10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज पांच का टॉप फ्लायर

पेज पांच का टॉप फ्लायरजन्म-मृत्यु का निबंधन होगा ऑनलाइन अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने जारी किया निर्देश हर स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की चल रही तैयारी मिलेगा कंप्यूटराइज्ड प्रमाणपत्रसंवाददाता, गोपालगंजअब जन्म-मृत्यु का निबंधन ऑनलाइन होगा. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने ऑनलाइन निबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. ताकि, हर हाल में जन्म-मृत्यु का […]

पेज पांच का टॉप फ्लायरजन्म-मृत्यु का निबंधन होगा ऑनलाइन अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने जारी किया निर्देश हर स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की चल रही तैयारी मिलेगा कंप्यूटराइज्ड प्रमाणपत्रसंवाददाता, गोपालगंजअब जन्म-मृत्यु का निबंधन ऑनलाइन होगा. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने ऑनलाइन निबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. ताकि, हर हाल में जन्म-मृत्यु का ऑनलाइन निबंधन कराते हुए कंप्यूटराइज्ड प्रमाणपत्र निर्गत किया जा सके. ताकि, जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पर्षद, नगर पंचायत एवं पंचायत कार्यालयों में ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था की जा सके. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में हुए प्रत्येक जन्म-मृत्यु का निबंधन ऑनलाइन कराया जाये. इसकी तैयारी विभाग के द्वारा की जा रही है. इतना ही नहीं, जन्म-मृत्यु निबंधन का प्रमाणपत्र भी अब हाथों से लिखी हुई नहीं रहेगी. बल्कि, कंप्यूटराइज्ड प्रमाणपत्र ही लोगों को मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर सभी वैसे कार्यालय, जहां से जन्म एवं मृत्यु का निबंधन होता है और प्रमाणपत्र निर्गत किया जाता है, उन कार्यालयों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. ताकि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया जा सके. एक नजर में आंकड़े वार्षिक लक्ष्य जन्म – 77064वार्षिक लक्ष्य मृत्यु -18264वर्ष 2015 में जन्म -64220वर्ष 2015 में मृत्यु- 15220प्रतिशत में जन्म- 69.15प्रतिशत में मृत्यु-35.22क्या कहते हैं अधिकारी जन्म-मृत्यु निबंधन को ऑनलाइन कराये जाने का निर्देश विभाग की ओर से प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. ताकि, हर हाल में ऑनलाइन निबंधन का कार्य प्रारंभ कराया जा सके. विंदेश्वर राम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें