पेज तीन का टॉप फ्लायरसुबह शाम जारी रहेगा कुहरा, बढ़ेगी ठंड, छाए रहेंगे बादल न्यूनतम तापमान घटने के बाद भी दिन में बनी रही धूपपछुआ के बाद पूर्वा हवा ने दी राहत, निकली धूपफोटो-1संवाददाता, गोपालगंजहवा की रफ्तार थमने के बाद सुबह-शाम कुहरे का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड भी बढ़ेगी. शुक्रवार को शहर के अधिकतम तापमान 22.1 से बढ़ कर 25 डिग्री रहा, तो न्यूनतम तापमान 12.8 से बढ़ कर 13 हो गया. दिन के 10 बजते ही चार दिनों के बाद सूर्य का दर्शन लोगों को हुआ. गुलाबी धूप का आनंद उठाने के लिए महिलाएं अपनी-अपनी छतों पर आ गयीं. बिछावन और कपड़ों को सूखाना शुरू हो गया. धूप के बावजूद शाम को ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का तो और भी बुरा हाल था. झुग्गी-झोपड़ी में लोग अलाव के सहारे जिंदगी काटते नजर आये. गुरुवार की रात हवा की गति तेज होने से शुक्रवार की सुबह कुहरा कम रहा. दिन भर धूप-छांव की स्थिति बनी रही. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेयन की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वा हवा के कारण कम हुआ है. पूर्वा हवा छह किमी की रफ्तार से चलता रहा. आर्द्रता 97.3 आंकी गयी. आसमान में छाये रहेंगे बादलमौसम कृषि वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि 12-13 को पूर्वा हवा चलने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल भी छाये रहेंगे. बारिश की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, 14 दिसंबर से लगातार तापमान में गिरावट आयेगी. न्यूनतम तापमान यथावत रहेगा.रबी के लिए अनुकूल है मौसमसिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तापमान गिरने से गेहूं सहित दलहनी एवं तेलहनी फसलों को फायदा है. इसमें पौधों में नये कल्ले निकलेंगे, जिससे उत्पाद बढ़ने की उम्मीद है.अगल पांच दिनों का तापमान का आसारदिनांक अधिकतम न्यूनतम11 दिसंबर 25.0 13.012 दिसंबर 27.1 14.913 दिसंबर 24.3 11.114 दिसंबर 23.0 9.015 दिसंबर 22.0 8.9
BREAKING NEWS
पेज तीन का टॉप फ्लायर
पेज तीन का टॉप फ्लायरसुबह शाम जारी रहेगा कुहरा, बढ़ेगी ठंड, छाए रहेंगे बादल न्यूनतम तापमान घटने के बाद भी दिन में बनी रही धूपपछुआ के बाद पूर्वा हवा ने दी राहत, निकली धूपफोटो-1संवाददाता, गोपालगंजहवा की रफ्तार थमने के बाद सुबह-शाम कुहरे का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड भी बढ़ेगी. शुक्रवार को शहर के अधिकतम तापमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement