17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल लोक अदालत में 16 पीठ करेंगे फैसला

नेशनल लोक अदालत में 16 पीठ करेंगे फैसला12 को लगेगा नेशनल लोक अदालत ढाई दर्जन विभागों के वादों की होगी सुनवाईसंवाददाता, गोपालगंज12 दिसंबर, 2015 की सुबह 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय गोपालगंज में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों के निष्पादन के लिए 16 पीठों का गठन […]

नेशनल लोक अदालत में 16 पीठ करेंगे फैसला12 को लगेगा नेशनल लोक अदालत ढाई दर्जन विभागों के वादों की होगी सुनवाईसंवाददाता, गोपालगंज12 दिसंबर, 2015 की सुबह 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय गोपालगंज में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों के निष्पादन के लिए 16 पीठों का गठन किया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीठों के गठन के साथ ही लोगों से अपील की गयी कि लोग अपनी-अपनी समस्याओं से ग्रसित वादों को सुलहनीय ढंग से समाप्त करें. पीठ संख्या एक में सदर प्रखंड के मांझा प्रखंड, थावे, कुचायकोट, फुलवरिया से जुड़े ग्रामीण बैंकों के वादों का निष्पादन किया जायेगा. पीठ संख्या दो में बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, हथुआ तथा उचकागांव के ग्रामीण बैंकों से जुड़े वादों का निष्पादन होगा. पीठ संख्या तीन में कटेया, भोरे, विजयीपुर तथा पंचदेवरी के वादों का निष्पादन किया जायेगा. पीठ संख्या चार में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक का निष्पादन, पीठ पांच में केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक का निष्पादन किया जायेगा. पीठ संख्या छह में सेंट्रल बैंक, पीठ संख्या सात में एसबीआइ, पीठ संख्या आठ में बीएसएनएल का निष्पादन किया जायेगा, पीठ संख्या नौ में एडीबी बैंक, अंचल नीलाम पदाधिकारी, अनुमंडल नीलाम पदाधिकारी, जिला नीलाम पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज, हथुआ से जुड़े 144 तथा 107 के मामलों की सुनवाई होगी. पीठ संख्या 10 में लंबित अपील वादों को डीजे एवं एडीजे न्यायालय, कुटुंब न्यायालय, मोटर दुर्घटना, भूमि अधिग्रहण, भूमि सुधार के मामलों की सुनावाई होगी. पीठ संख्या 11 में सीजेएम, एसीजेएम कोर्ट के वादों की सुनवाई होगी. पीठ संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारियों के वादों की सुनवाई होगी. इसके अतिरिक्त चार पीठों में भी न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ सुनवायी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें