14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना खरीद पर चीनी मिलों को मिलेगी 21.75 रुपये प्रति क्विंटल कैश सबसिडी

गन्ना खरीद पर चीनी मिलों को मिलेगी 21.75 रुपये प्रति क्विंटल कैश सबसिडी ‘कोशो-गन्ना’ की खरीद न करने वाली चीनी मिलों पर होगी कार्रवाई चीनी मिलों को गन्ने की शुद्ध तौल का क्रय केंद्रों पर करना होगा पुख्ता इंतजाम चीनी मिल असोसियेशन और ईख कस्तकार संघ के साथ हुई गन्ना मंत्री की बैठक संवाददाता, पटना […]

गन्ना खरीद पर चीनी मिलों को मिलेगी 21.75 रुपये प्रति क्विंटल कैश सबसिडी ‘कोशो-गन्ना’ की खरीद न करने वाली चीनी मिलों पर होगी कार्रवाई चीनी मिलों को गन्ने की शुद्ध तौल का क्रय केंद्रों पर करना होगा पुख्ता इंतजाम चीनी मिल असोसियेशन और ईख कस्तकार संघ के साथ हुई गन्ना मंत्री की बैठक संवाददाता, पटना गन्ना उद्योग विभाग चीनी मिलों को ईख खरीद पर प्रति क्विंटल 21.75 रुपये की कैश सबसिडी देने पर सहमत हो गया है. चीनी मिलों को कैश सबसिडी मुहैय्या कराने का प्रस्ताव विभाग तैयार कर रहा है. चीनी मिलों के सीएम के स्तर पर सहमति मिलने के बाद ही कैश सबसिडी मिलेगी. गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम ने चीनी मिल एसोसियेशन, ईख कस्तकार संघ और विभागीय अधिकारियों के साथ गन्ना पेराई और ईख किसानों को गन्ने की कीमत सही समय पर भुगतान कराने के मुद्दे पर बुधवार को लंबी बैठक की. चीनी मिलों को उन्होनें किसानों का ‘कोशो-गन्ना’ खरीदने को भी कहा. ईख कस्तकार संघ ने गन्ना किसानों से चीनी मिलों द्वारा ‘कोशो-गन्ना’ न खरीदने की शिकायत की थी. गन्ना उद्योग मंत्री ने चीनी मिल एसोसिोशन को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें गन्ना किसानों की ‘कोशो-गन्ना’ हर-हाल में खरीदना होगा. ‘कोशो-गन्ना’ की खरीद न करने वाली चीनी मिलों पर कार्रवाई होगी. यही नहीं, उन्होंने ईख खरीद की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में जमा कराने और शुद्ध तौल का पुख्ता प्रबंध कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में चीनी मिल एसोसियोशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी पटोदिया सहित अन्य चानी मिलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें