कुचायकोट : छत्तीसगढ़ से प्रतिबंधित गांजे की तस्करी का खुलासा करते हुए गोपालगंज पुलिस ने 1.5 करोड़ के गांजे को ट्रक समेत जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ट्रक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव का रहनेवाला रमेंद्र पटेल बताया जा रहा है.
Advertisement
वाहन जांच के दौरान एक ट्रक गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार
कुचायकोट : छत्तीसगढ़ से प्रतिबंधित गांजे की तस्करी का खुलासा करते हुए गोपालगंज पुलिस ने 1.5 करोड़ के गांजे को ट्रक समेत जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ट्रक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव का रहनेवाला रमेंद्र पटेल बताया जा रहा है. पुलिस […]
पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि गांजा तस्करी का नेटवर्क संचालित करनेवाले माफिया फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस के अधिकारी माफियाओं के ठिकानों को खंगालने में जुटे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने मुखबिरों से मिली सूचना पर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में कुचायकोट थानेदार रंजीत कुमार की टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया. पुलिस ने मंगलवार की रात 11 बजे कुचायकोट थाने के रामपुर माधों गांव में बीडीसी सदस्य के पति हसिंद्र यादव के घर पर छापेमारी की, जहां ट्रक से गांजा के पैकेट को उतारा जा रहा था. पुलिस के पहुंचते ही तस्कर भाग निकले.
मौके से पुलिस ने एक पल्सर बाइक, ट्रक व तीन क्विंटल 56 किलो गांजे को जब्त किया. पुलिस कप्तान ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गांजे की तस्करी कर जादोपुर थाने के विशुनपुर का रहनेवाला कृष्णा राय द्वारा मंगाया गया था. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गांजा तस्करों के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस गैंग में कई लोग शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जेल से निकलने के बाद तेज कर दी थी तस्करी
कुचायकोट. छत्तीसगढ़ से मंगाये गये ट्रक से गांजे के जब्त होने के बाद पुलिस के सामने कई खुलासे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामपुर माधो के हसिंद्र यादव छह माह पूर्व ही गांजा तस्करी के मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था. जेल से निकलने के बाद तस्करी के कारोबार को संभाल रखा था.
ट्रक का बाकी माल आखिर कहां गया
रामपुर माधो में जब्त किये गये ट्रक से गांजा और कहां-कहां गया इसकी जांच की जा रही है. ट्रक में गांजा मंगाकर दियारे के इलाके में सप्लाइ किया जा रहा था.
इलाके में गांजे की तस्करी वर्षों से होती रही है. तस्करों का नेटवर्क काफी लंबा होने के कारण पुलिस के हाथ इन तक नहीं पहुंच पा रहे थे. पुलिस कप्तान की मानें तो गांजा तस्करी में अभी कई लोगों के शामिल होने के इनपुट मिले हैं. पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement