24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में वृद्धजन पेंशन योजना में दूसरे पायदान पर पहुंचा गोपालगंज

गोपालगंज : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ देने में गोपालगंज जिला सूबे में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, सूबे में प्रथम स्थान पर नवादा जिला है. वहां के 85 फीसदी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ मिलता है. वहीं, गोपालगंज जिला प्रशासन अपने 76 फीसदी लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिला […]

गोपालगंज : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ देने में गोपालगंज जिला सूबे में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, सूबे में प्रथम स्थान पर नवादा जिला है. वहां के 85 फीसदी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ मिलता है. वहीं, गोपालगंज जिला प्रशासन अपने 76 फीसदी लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिला रहा है.
इस योजना के लाभ से 60 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को लाभान्वित किया जाना सरकार का लक्ष्य है, ताकि बुजुर्गों को अपने जीवन यापन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. गोपालगंज जिले में इस योजना के तहत अब तक 52221 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 13219 आवेदनों की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है.
प्राप्त आवेदनों का हर दिन पंचायत से लेकर प्रखंड और अनुमंडल स्तर तक निबटारा किया जा रहा है. इस योजना के सुचारु रूप से संचालन किये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व डीएम के स्तर से मॉनीटरिंग भी की जा रही है. 14 प्रखंडों के 13219 लाभुक इस योजना के लाभ से लाभान्वित होने लगे हैं. उन्हें एक अप्रैल 2019 से ही पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.
प्रत्येक माह 400 रुपये का होता है भुगतान : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को प्रत्येक माह 400 रुपये का भुगतान पेंशन राशि के रूप में उनके बैंक खाते में किया जाता है. यह राशि 60 से 79 वर्ष के बुजुर्गों को मिलता है. 80 वर्ष व उससे ऊपर आयु वाले बुजुर्गों को 500 रुपये प्रत्येक माह की दर से पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की सघन मॉनीटरिंग की जा रही है. पंचायत से ले प्रखंड स्तर तक आवेदनों को ते निबटाया जा रहा है, ताकि बुजुर्गों को लाभ तत्काल मिलना शुरू हो जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जा रही है.
उपेंद्र कुमार पाल, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें