गोपालगंज : हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार शराब माफिया बबलू सिंह को गोपालगंज पुलिस बुधवार को लेकर पहुंची. कड़ी पूछताछ के बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शंभूधर द्विवेदी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.
Advertisement
हरियाणा से गिरफ्तार शराब माफिया को जेल
गोपालगंज : हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार शराब माफिया बबलू सिंह को गोपालगंज पुलिस बुधवार को लेकर पहुंची. कड़ी पूछताछ के बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शंभूधर द्विवेदी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर […]
पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. कांड के विवेचना अधिकारी डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाने में जब्त शराब को बेचने के वायरल वीडियो में शराब खरीदने के मुख्य आरोपित शराब माफिया बबलू सिंह का हरियाणा में लोकेशन मिलते ही इंस्पेक्टर विपिन राम के नेतृत्व में गोपालगंज पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह आठ बजे हरियाणा के पलवल जिले के होडल थाना के समीप हरियाणा पुलिस के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया. उसके पास से 8.42 लाख रुपये तथा नयी स्कॉर्पियों को जब्त किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस के सामने माफिया ने कई राज उगले है. बिहार में शराबबंदी के बाद से बबलू सिंह हरियाणा की शराब फैक्टरी से सीधे डिलकर बिहार में सप्लाइ करता था. इसी दौरान कुचायकोट के थानेदार रितेश सिंह के साथ संबंध बना था. थानेदार सेटिंग कर शराब की खेप को जाने में सहयोग करते थे.
माना जा रहा कि बबलू कि गिरफ्तारी से कई पुलिस अधिकारियों के साथ उसके गहरे संबंध का खुलासा हुआ है. उचकागांव थाना क्षेत्र श्यामपुर निवासी बबलू सिंह यूपी और बिहार के पुलिसकर्मियों को मैनेज कर इस धंधे को संचालित करता था. हरियाणा शराब के धंधे के ही सिलसिले में गया था, जहां पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. उसका लोकेशन मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बर्खास्त थानेदार समेत तीन पर वारंट जारी
कुचायकोट थाने में जब्त शराब को बेचने का वीडियो वायरल होने के मामले में कुचायकोट थाने में दर्ज कांड संख्या-228/19 में कांड के अनुसंधनकर्ता डीएसपी की अपील पर एडीजे-दो की कोर्ट ने बर्खास्त थानेदार रितेश सिंह, कुचायकोट के थाने के करमैनी मोहब्बत गांव के आशीष सिंह तथा अधिवक्ता नगर के सोनू सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के विरुद्ध वारंट जारी किया है.
इस मामले में कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक यादव तथा चौकीदार मुन्ना सिंह सात अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस की टीम वारंट लेकर बर्खास्त थानेदार समेत अन्य दो की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement