गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही गांव में मंगलवार की रात घर पर हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से दो बहनों की मौत हो गयी. वहीं, इनके मां-बाप करेंट की चपेट में आने से झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक दोनों बहनें रामपुर टेंगराही निवासी बच्चा भगत की पुत्री नीलू उर्फ ब्लू कुमारी (17) तथा पिंकी कुमारी (15) बतायी गयी हैं.
Advertisement
हाइटेंशन तार गिरने से दो बहनों की मौत
गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही गांव में मंगलवार की रात घर पर हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से दो बहनों की मौत हो गयी. वहीं, इनके मां-बाप करेंट की चपेट में आने से झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक दोनों बहनें रामपुर टेंगराही […]
सीओ विजय कुमार सिंह ने दोनों के मौत होने की पुष्टि की है. हादसे के बाद करेंट की प्रवाह से बच्चा भगत की फूस की झोंपड़ी में आग लग गययी, जिससे अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर सीओ विजय कुमार सिंह, जादोपुर पुलिस तथा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी. बिजली प्रवाह को बंद कराने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
उधर, देर रात में मृतक बहनों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि बच्चा भगत और इनकी पत्नी कृपा देवी दोनों बेटियों के साथ दरवाजे पर टहल रहे थे. इसी बीच तेज हवा के साथी आंधी आयी और हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां-बाप झुलस गये. हालांकि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
सीओ व बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही गांव में हाइटेंशन तार गिरने से दो सगी बहनों की मौत के मामले में बुधवार को अधिकारियों ने जांच की. सदर अंचल पदाधिकारी विजय सिंह व बिजली कंपनी के अभियंता जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के बाद अधिकारियों को हाइटेंशन तार को दुरुस्त कराया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए आश्वस्त किया. सीओ ने बताया कि बिजली कंपनी की ओर से जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के आश्रित को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.
वहीं पीड़ित मां-बाप को पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. सदर अस्पताल में आधी रात को दोनों बहनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव रात में ही परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार की सुबह में दाह संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement