24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगिस्तान बना जादोपुर चौक, मंडरा रही मौत

गोपालगंज : जमीन पर चार-चार खतरानाक गड्ढे, तेज हवाओं के बीच उड़ते धूल व बालू और सड़क पर दौड़ती छोटी-बड़ी वाहनों के बीच सड़क पार करते लोग हर पल यमदुत से जुझ रहे हैं. न वाहन चलाने वाला देख पाता है कि कोई राहगीर या वाहन लेकर सड़क पार कर रहा है, न राहगीर आने […]

गोपालगंज : जमीन पर चार-चार खतरानाक गड्ढे, तेज हवाओं के बीच उड़ते धूल व बालू और सड़क पर दौड़ती छोटी-बड़ी वाहनों के बीच सड़क पार करते लोग हर पल यमदुत से जुझ रहे हैं. न वाहन चलाने वाला देख पाता है कि कोई राहगीर या वाहन लेकर सड़क पार कर रहा है, न राहगीर आने वाले वाहन को देख पाते.

सब उड़ते धूल और बालू के बीच अंदाज पर सड़क पार कर रहे हैं. यह हकीकत है शहर के जादोपुर चौक की, जो वर्तमान में रेगिस्तान को भी मात दे रहा है. इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर योजना के तहत एनएच-28 के फोर लेन निर्माण का काम मंद गति से चल रहा है.
निर्माण कंपनी चौक के पास चार-चार लंबा गडढा बना दिया है. ऐसे में वाहन जिधर से सुविधा मिलती है हाइवे पर जाते हैं. इधर, तेज हवा के बाद कौन, किधर से आ रहा है, नहीं दिखता. ऐसे में इस चौराहे पर हर पल मौत मंडरा रही है, जो कभी भी बड़े घटना का गवाह बन सकती है.
जादोपुर चौराहा शहर का व्यस्ततम चौराहा है. इस चौराहे से प्रति मिनट औसतन 10 आदमी जहां सड़क को पार करते हैं, वहीं प्रति घंटे सौ से अधिक बाइक और अन्य वाहन पार करते हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया है, लेकिन घूल के बीच आखिर कुछ दिखे, तब न खतरा रुकेगा.
समाधान के लिए डीएम से मिलकर दिया जायेगा आवेदन: नप : मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि जादोपुर की समस्या विकराल है. आज नप की टीम जाकर स्थिति का जायजा लिया है. खतरे से बचा जाये, इसकी व्यवस्था के लिए वे लोग डीएम से आवेदन के साथ मिलेंगे और तत्काल समस्या का समाधान कराने की बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें