Advertisement
हाइवे पर अंडरपास बनाने के लिए होगा सत्याग्रह
गोपालगंज : सिरिसिया सिनेमा हॉल के पास एनएच 28 पर अंडरपास बनाने के लिए सिरिसिया में आम बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आये दिन हाइवे पर हो रही दुर्घटना को लेकर चिंता जतायी गयी. साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलाधिकारी को सौंपे जाने के बाद की स्थिति की जानकारी लोगों को दी गयी. पंचायत […]
गोपालगंज : सिरिसिया सिनेमा हॉल के पास एनएच 28 पर अंडरपास बनाने के लिए सिरिसिया में आम बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आये दिन हाइवे पर हो रही दुर्घटना को लेकर चिंता जतायी गयी. साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलाधिकारी को सौंपे जाने के बाद की स्थिति की जानकारी लोगों को दी गयी.
पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अपनी मांग को पूरा कराने के लिए हाइवे जाम नहीं करेंगे, लेकिन सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे. हाइवे पर अंडरपास नहीं बनाये जाने के कारण तेज गति से चलने वाले ट्रकों, बसों की चपेट में बाइक, साइकिल सवार आ रहे है.
पिछले दिनों सिरिसिया चौक पर हुई मौत की घटना के बाद इलाके के लोगों ने अंडर पास बनाने के लिए पहल शुरू की. अब तक प्लस टू स्कूल सासामुसा, मीडिल स्कूल के छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर यहां अंडरपास बनाने की मांग कर चुके हैं. इस मौके पर बलु अहमद, कंचन बैठा, संजय सिंह, देवी राम दुबे, दीनानाथ राम, राम सवाल शर्मा, ललन बरनवाल, ओम प्रकाश, उपेंद्र सिंह, बीटू विनायक आदि लोग शामिल थे.
एलिवेटेड कॉरीडोर के लिए मिली हरी झंडी :
एलिवेटेड कॉरीडोर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. एनएचएआइ ने हजियापुर चौक से बंजारी तक कॉरीडोर बनाने के लिए टेंडर जारी किया है. सदर विधायक सुभाष सिंह ने बताया कि भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर एलिवेटेड कॉरीडोर बनाने की मंजूरी शहर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement