गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों का मुख्य आरोपित चनावे स्थित मंडल कारा में बीमार हो गया है. इसके कारण उसे एसआईटी रिमांड पर नहीं ले सकी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गत शुक्रवार को एसएस बालिका स्कूल के अदेशपाल छठु सिंह को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम के यहां अपील की गयी. मंगलवार को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए जब आग्रह किया तो पता चला की छठु सिंह बीमार है.
उसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा है. छठु सिंह के गत 20 जून के कॉपी बेचे जाने के मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह कॉपी बेचे जाने के मामले में अपने को बेकसूर बता रहा था. हजियापुर के कबाड़खाना के संचालक पप्पू गुप्ता और ऑटो रिक्शा चालक संजय प्रसाद ने पकड़े जाने के बाद छठु सिंह के कहने पर ही कॉपी खरीदने का खुलासा किया.