7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब कॉपियों का मुख्य आरोपित जेल में बीमार, रिमांड पर नहीं ले सकी एसआईटी

गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों का मुख्य आरोपित चनावे स्थित मंडल कारा में बीमार हो गया है. इसके कारण उसे एसआईटी रिमांड पर नहीं ले सकी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गत शुक्रवार को एसएस बालिका स्कूल के अदेशपाल छठु सिंह को रिमांड पर लेने […]

गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों का मुख्य आरोपित चनावे स्थित मंडल कारा में बीमार हो गया है. इसके कारण उसे एसआईटी रिमांड पर नहीं ले सकी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गत शुक्रवार को एसएस बालिका स्कूल के अदेशपाल छठु सिंह को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम के यहां अपील की गयी. मंगलवार को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए जब आग्रह किया तो पता चला की छठु सिंह बीमार है.

उसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा है. छठु सिंह के गत 20 जून के कॉपी बेचे जाने के मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह कॉपी बेचे जाने के मामले में अपने को बेकसूर बता रहा था. हजियापुर के कबाड़खाना के संचालक पप्पू गुप्ता और ऑटो रिक्शा चालक संजय प्रसाद ने पकड़े जाने के बाद छठु सिंह के कहने पर ही कॉपी खरीदने का खुलासा किया.

जेल अधीक्षक ने कहा, बीमार नहीं है छठु : पुलिस का कहना है कि छठु सिंह बीमार है, जबकि, जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि छठु सिंह के बीमार होने की जानकारी जेल प्रशासन को नहीं हैं और नहीं कोर्ट से उसे रिमांड पर देने का आदेश अब तक प्राप्त हुआ हैं. संभवत: छठु सिंह के वकील उसे रिमांड पर लेने से बचाने के लिए ऐसी दलील कोर्ट के सामने दी होगी.
पंजाब और उत्तराखंड में भी पुलिस को नहीं मिला कॉपियों का सुराग : चार दिनों तक उत्तराखंड और पंजाब के कबाड़खानों को खंगालने के बाद भी एसआईटी के हाथ खाली हैं. कॉपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं.
पुलिस के अधिकारी कॉपियों के इस प्रकरण में फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
जेल के अस्पताल में चल रहा आरोपित का इलाज
स्वस्थ होने का इंतजार कर रही एसआईटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें