14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : बच्चों के बीच टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gaya News: सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

टिकारी. क्षेत्र के छात्र छात्राओं के बीच टिकारी गॉट टैलेंट मेगा कॉम्पिटिशन का आयोजन द एक्सपर्ट म्यूजिक क्लासेज के बैनर तले हुआ. आयोजक रवि कुमार ने बताया कि इसमें छह प्रतियोगिताएं जैसे, गायन, कविता, पेंटिंग, योगा, मॉडलिंग व डांस के प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. गायन में ग्रुप-ए, बी, सी व डी में क्रमश: रुद्र वीर, कोमल कुमारी, सुदिप्ता रॉय,जागृति कुमारी प्रथम, आर्वी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, पूजा एस श्री एवं शिल्पी मिश्रा, सुजल कुमार द्वितीय,हनी सिंह,सिमरन सुमन,सागर नयन मिश्रा एवं आदित्य प्रियदर्शी तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग में ग्रुप ए,बी,सी में क्रमश पुन्नी प्रियांशी, अंशु कुमारी, जागृति कुमारी प्रथम, सुप्रिया कुमारी, अभिषेक राज, समृद्धि प्रिया द्वितीय एवं नैन्सी भारद्वाज,चांदनी कुमारी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया. कविता मे ग्रुप ए, बी, सी में क्रमश: वर्षा कुमारी, अमिता कुमारी, जागृति कुमारी प्रथम, सलोनी कुमारी, शिल्पी मिश्रा द्वितीय, अंशिका व अमृता रानी तृतीय स्थान प्राप्त किया. मॉडलिंग में रिशांक राज प्रथम, कोमल कुमारी एवं सुदीप्ता रॉय द्वितीय और समृद्धि प्रिया को बेस्ट मॉडल चुना गया. योग में अंध वृक्षासन, हलासन, शीर्षासन, चक्रासन में क्रमश प्रतिभा कुमारी, सिंधु कुमारी, प्रभात रंजन, कोबरा मोंटी प्रथम, पीयूष कुमार वर्मा, कोबरा मोंटी, विवेक रंजन, सिंधु कुमारी द्वितीया,कोबरा मोंटी, रिशांक राज, नीरज कुमार, रिशांक राज तृतीया स्थान प्राप्त किया. नृत्य मे ग्रुप-ए,बी, सी एवं डी में क्रमश ऋषांक राज एवं यश केशरी, जया कुमारी, कोमल कुमारी, लोहिया नगर प्रथम, रिशु कुमार एवं आरोही ठाकुर, पल्लवी कुमारी, सोनम कुमारी, आरडी पब्लिक द्वितीय, दांगी अन्वी एवं अंकुश कुमार, राखी कुमारी, शिशु शिक्षा निकेतन तृतीय स्थान प्रप्त किया. कोमल कुमारी एवं सुदीप्ता रॉय को बेस्ट सिंगर, अंशू कुमारी को बेस्ट पेंटिंग, रौशन कुमार मिश्रा को बेस्ट पोएट, सिंधु कुमारी को बेस्ट योगी, एनएस एकेडमी, कोमल कुमारी, रिशांक राज, यश केशरी को बेस्ट डांसर चुना गया. काजल गुप्ता ने एंकर की भूमिका निभायी. निर्णायक मंडल में गायन में जितेंद्र बिहारी, पेंटिंग में वीर कृष्णा, कविता में सुशील शाहिल मिश्रा व नदीम हसन, योग में शैलेश चौरसिया, मॉडलिंग एवं नृत्य में गौतम मिश्रा, कृति कुमारी, रंजना रागनी, प्रतिमा सिंह, प्रीति यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मुख्य अतिथियों में डॉ अरुण कुमार सिंह, देवांशु वाजपेयी, लाली वाजपेयी, रंजना रागिनी, ओम प्रकाश कुमार शर्मा, डॉ पार्थो, सोमा रॉय, हिमाशु शेखर, संजय अथर्व, जितेंद्र बिहारी, मृत्युंजय कुमार, गणेश कुमार अजय कुमार, अभिनव आनंद, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौरसिया आदि शामिल थे. सफल प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आकाश मिश्रा, आनंद कुमार, अमरनाथ, रविसागर मिश्रा, सिद्धू केशरी, ऋषव रंजन, कोमल कुमारी, वैष्णवी मिश्रा, वंदना रानी व अंजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel