Advertisement
जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर खुलेगा ”मे आइ हेल्प यू” सेंटर
गया: गया जंकशन को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेल अधिकारी काफी सतर्क हो गये हैं. जंकशन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है. लगातार बैठकें कर प्लानिंग की जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों व जवानों की […]
गया: गया जंकशन को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेल अधिकारी काफी सतर्क हो गये हैं. जंकशन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है. लगातार बैठकें कर प्लानिंग की जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों व जवानों की एक बैठक हुई, जिसमें जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर मे आइ हेल्प यू सेंटर खोलने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.
बैठक में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने कहा कि गया जंकशन उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सभी अधिकारी व जवान जंकशन की सुरक्षा में व्यस्त हो गये हैं. धमकी मिलने के बाद दो टीमें गठित की गयी हैं. हर प्लेटफॉर्म पर चार-चार जवान व दो-दो अधिकारी तैनात किये गये हैं, जिससे रेल थाने में मैन पावर की कमी हो गयी है. केसों के निष्पादन में परेशानी हो रही है. बैठक में थानों में जवानों व अधिकारियों की कमी दूर करने के लिए हर प्लेटफॉर्म पर मे आइ हेल्प यू सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया. रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या होगी, तो वे तुरंत मे आई हेल्प यू सेंटर में जाकर अपनी परेशानी बतायेंगे. सूचना मिलते ही एक अधिकारी व दो जवान यात्रियों की सहायता में लग जायेंगे.
संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे पुलिस अधिकारी : गया जंकशन पर बेटिकट व अवैध रूप से घूमनेवाले लोगों के साथ-साथ आमलोगों पर सभी प्लेटफॉर्मों पर तैनात रेल पुलिस के अधिकारी नजर रखेंगे. इधर, जवानों की एक टीम बनायी गयी है, जो बेटिकट व अवैध रूप से घुमनेवाले लोगों को पकड़ेंगे और अपने वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे. ये जवान जरूरत पड़ने पर यात्रियों की सहायता भी करेंगे.
ट्रेनों में छापेमारी की होगी वीडियोग्राफी : गया जंकशन से खुलने व रुकने वाली सभी ट्रेनों में आरपीएफ के जवान छापेमारी करेंगे और इसकी रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारियों को देंगे. ट्रेनों में छापेमारी की वीडियोग्राफी भी की जायेगी. इस दौरान महिला बोगियों की भी जांच होगी. जांच के दौरान शक होने पर संबंधित यात्री से पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement