15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलन के हिसाब से मिलेंगी गाेल्ड डायमंड व प्लेटिनम की ज्वेलरी

गया: सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांड तनिष्क का शहर के स्वराजपुरी राेड में भारत सेवाश्रम संघ के सामने पहला शाेरूम साेमवार काे खोला गया. तनिष्क के आभूषण विभाग व टाइटन कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीके वेंकटरामन ने शो रूम का उद्घाटन किया. इस माैके पर श्री वेंकटरामन ने कहा कि ज्वेलरी में तनिष्क बेजाेड़ […]

गया: सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांड तनिष्क का शहर के स्वराजपुरी राेड में भारत सेवाश्रम संघ के सामने पहला शाेरूम साेमवार काे खोला गया. तनिष्क के आभूषण विभाग व टाइटन कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीके वेंकटरामन ने शो रूम का उद्घाटन किया.
इस माैके पर श्री वेंकटरामन ने कहा कि ज्वेलरी में तनिष्क बेजाेड़ है. यह कंपनी प्रदेश में चलन, पहनावा व डिमांड के आधार पर अपना कलेक्शन मार्केट में उतारती है. मेक अॉफ डिमांड का भी खासा ख्याल रखा जाता है. कंपनी का सबसे लेटेस्ट कलेक्शन नीलाेफर इस शाे रूम में उपलब्ध है. इस स्टाेर में मास्टरपीस कलेक्शन दीपिका पादुकाेण की पसंदीदा ज्वेलरी दिव्यम भी रखी गयी है. उन्होंने कहा कि गया का यह शाेरूम तनिष्क का छठा शाे रूम है. यहां गाेल्ड, डायमंड व प्लेटिनम की ज्वेलरी उपलब्ध हैं. ड्रेस के साथ मैचिंग की ज्वेलरी हमारी खास पहचान है.

देश भर में 90 से ज्यादा शाे रूम व स्टाेर हैं. यहां से खरीदी ज्वेलरी पसंद न आये, ताे देश के किसी भी तनिष्क शो रूम में जाकर ग्राहक एक्सचेंज कर सकते हैं. गाेल्ड में सबसे सस्ता तीन ग्राम की ज्वलेरी उपलब्ध है, जिस पर मेकिंग चार्ज आठ प्रतिशत लगेगा. डायमंड में सबसे सस्ता 56000 रुपये का आभूषण है.

कंपनी की एसाेसिएट वाइस प्रेसीडेंट एंड रीजनल बिजनेस हेड, इस्ट राजेश्वरी श्रीनिवासन व रीजनल बिजनेस मैनेजर द्वैपायन सेन ने कहा कि गया के इस नये स्टाेर में 26 से 28 अप्रैल के बीच ग्राहकाें के लिए उपहार याेजना है. ग्राहकाें काे हर 10 ग्राम साेने के आभूषण या 10,000 रुपये मूल्य के डायमंड आभूषणाें की खरीद पर 0.2 ग्राम साेने का मुफ्त सिक्का मिलेगा. इस स्टाेर में साेने के आभूषणाें के अलावा शानदार डायमंड कलेक्शन जुहूर व इनारा काे भी पेश किया गया है. इनमें नैकलेस व इयररिंग शामिल हैं. इसी तरह वर्क वियर ज्वेलरी कलेक्शन माया बाइ तनिष्क भी स्टाेर में उपलब्ध है. इस माैके पर शाेरूम के प्राेपराइटर तरुण कुमार व गाेपाल प्रसाद भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें