Advertisement
तापमान स्थिर पर उमस से बढ़ी बेचैनी
गया : शनिवार काे गया के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. शुक्रवार की तरह ही शनिवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा, जो शुक्रवार को 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. शनिवार काे माैसम में थाेड़ी नरमी भी रही, पर उमस के कारण लाेग बेचैन दिखे. […]
गया : शनिवार काे गया के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. शुक्रवार की तरह ही शनिवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा, जो शुक्रवार को 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. शनिवार काे माैसम में थाेड़ी नरमी भी रही, पर उमस के कारण लाेग बेचैन दिखे. इसी बीच बिजली कीअनियमित आपूर्ति ने भी लाेगाें काे खूब परेशान किया.
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के अधिकारी के मुताबिक माैसम में फिलहाल सुधार की उम्मीद नहीं है.अभी लगन भी जाेरदार है. इसमें न चाह कर भी लाेगाें काे कर्मठ, सामान की खरीदारी व आमंत्रण पूरा करने के लिए आना-जाना पड़ रहा है. ऐसे में तेज धूप व लू के कारण लोगों की तबीयत खराब हाे रही है. सामान्य ताैर पर आम लाेग दिन में खरीदारी करने नहीं निकल रहे हैं. जिन्हें घरेलू सामान लेना है, वे दिन ढलने के बाद शाम काे मार्केट निकल रहे हैं. शनिवार काे गरम हवा के नहीं चलने से आैर दिनाें की अपेक्षा कम गरमी महसूस हाे रही थी, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement