Advertisement
आधुनिक खूबियोंवाली सीयूएसबी की नयी वेबसाइट लांच
गया : सीयूएसबी की नयी वेबसाइट साेमवार काे कुलपति प्राेफेसर हरीशचंद्र सिंह राठाैर ने पटना स्थित कार्यालय में लांच किया. पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर ने बताया कि कुलपति द्वारा वेबसाइट लांच करने के लिए एक विशेष समाराेह का आयाेजन किया गया. इसमें कुलसचिव डॉ गायत्री वी पाटिल, वित्त पदाधिकारी गिरीश रंजन, परीक्षा नियंत्रक प्रणब कुमार सरकार, […]
गया : सीयूएसबी की नयी वेबसाइट साेमवार काे कुलपति प्राेफेसर हरीशचंद्र सिंह राठाैर ने पटना स्थित कार्यालय में लांच किया. पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर ने बताया कि कुलपति द्वारा वेबसाइट लांच करने के लिए एक विशेष समाराेह का आयाेजन किया गया.
इसमें कुलसचिव डॉ गायत्री वी पाटिल, वित्त पदाधिकारी गिरीश रंजन, परीक्षा नियंत्रक प्रणब कुमार सरकार, सहायक कुलसचिव (प्रशासन) कुमार काैशल, सहायक कुलसचिव (लेखा) विपुल कुमार श्रीवास्तव, सिस्टम एनालिस्ट सह वेब मास्टर अशाेक कुमार सिंह, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ मयंक युवराज सहित अन्य माैजूद थे. पीआरआे ने बताया कि आधुनिक तकनीक व सुंदर लेआउट (डिजाइन) से निर्मित वेबसाइट का यूआरएल www.cusb.ac.in है.
उन्हाेंने बताया कि यूजर काे इस नयी व आकर्षक वेबसाइट के एक्सेस (इस्तेमाल) में काफी आसानी हाेगी, क्याेंकि इसमें नेविगेशन व पेज लिंकिंग पर खास ध्यान दिया गया है. वेबसाइट के बारे में वेब मास्टर अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि यह डायनेमिक व क्विक रिस्पांसिव है, जाे लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट व माेबाइल में भी सही ताैर पर खुलने के लिए अपने फ्रंट-एंड (ले-आउट) काे स्वत: एडजस्ट कर लेता है. उन्हाेंने बताया कि अगर काेई यूजर पुराना यूआरएल www.cusb.ac.in भी टाइप करेगा, ताे ब्राउजर स्वत: नये यूआरएल www.cusb.ac.in पर री-डायरेक्ट कर देगा. साथ ही, वेबमास्टर ने नयी वेबसाइट से संबंधित सुझावाें का स्वागत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement