21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का लिया जायजा

बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में आतंकी हमला होने का खतरा बरकरार है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के आधार पर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी जे गोविंद व आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े मंगलवार को बोधगया पहुंचे. दोनों वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित बिंदुअों […]

बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में आतंकी हमला होने का खतरा बरकरार है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के आधार पर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी जे गोविंद व आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े मंगलवार को बोधगया पहुंचे. दोनों वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित बिंदुअों पर सिटी एसपी रविरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली.

इस दौरान एडिशनल सेक्रेटरी जे गोविंद ने महाबोधि परिसर के उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां सात जुलाई, 2013 को आतंकियों ने बम विस्फोट कर दहशत मचायी थी. उन्होंने बम ब्लास्ट से पहले व बाद में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. श्री गोविंद ने सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिये.

श्रीलंका के एयर चीफ मार्शल व उनकी पत्नी ने की पूजा-अर्चना

श्रीलंका के एयर चीफ मार्शल केए गुनाटिल्की, उनकी पत्नी व आठ सदस्यीय टीम मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोध मंदिर पहुंचे और मंदिर में गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. महाबोधि प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन दोरजे ने उन्हें खादा व मेमेंटो देकर स्वागत किया. उधर, महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया (श्रीलंकाई मठ) के चीफ मेदांकर थेरो ने भी एयर चीफ मार्शल व उनकी टीम का स्वागत किया और महाबोधि मंदिर की ऐतिहासिकता के बारे में बताया. इस दौरान एयर चीफ मार्शल व उनकी टीम ने पवित्र बोधिवृक्ष, मेडिटेशन पार्क व मूचलिंद सरोवर सहित सात स्थानों का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें