Advertisement
आज से शहर में मिलने लगेगी शराब
गया: शहर के कटारी हील रोड स्थित दुकान नंबर एक में मंगलवार की दोपहर 12 बजे से अंगरेजी शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. इसके साथ ही कंडी नवादा स्थित सहित अन्य दुकानों में भी बिक्री शुरू करने की पहल शुरू कर दी गयी है. फिलहाल गया में 23 व बोधगया में एक दुकान […]
गया: शहर के कटारी हील रोड स्थित दुकान नंबर एक में मंगलवार की दोपहर 12 बजे से अंगरेजी शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. इसके साथ ही कंडी नवादा स्थित सहित अन्य दुकानों में भी बिक्री शुरू करने की पहल शुरू कर दी गयी है. फिलहाल गया में 23 व बोधगया में एक दुकान खोले जाने का लाइसेंस जारी कर दिया गया है व अब तक छह दुकानों को परमिट भी दिया जा चुका है. सोमवार की शाम तक कटारी हील रोड स्थित दुकान में शराब उपलब्ध करा दी गयी.
दुकान के मैनेजर बीएस लाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि दुकानों को हर दिन दोपहर 12 से रात आठ बजे तक खोलने का निर्देश है. उधर, बिवरेज डिपो के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दुकानों को शुरू कराने का काम जारी है व डिपो से शराब व बीयर की पेटियां भेजी जा रही हैं.
अब घरों में भी नहीं सज सकती महफिल
शराबबंदी नीति के तहत अब अपने घरों या सार्वजनिक स्थलों पर यार-दोस्तों के साथ शराब की महफिल सजाना महंगा पड़ सकता है. सहायक आयुक्त (उत्पाद) ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों या अपने घरों के परिसर में शराब पीकर हंगामा, शोर-शराबा या उपद्रव करने की स्थिति में कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही नशाखोरी करने की नीयत से एक साथ कई लोगों का जमावड़ा लगाने पर भी कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि, किसी कार्यक्रम, पार्टी आदि में शराब परोसने से पहले एक दिन के लिए अस्थायी रूप से लाइसेंस लिये जाने का प्रावधान किया गया है व इसके लिए 7500 रुपये जमा कर इजाजत ली जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि होमियोपैथी क्लिनिक में 30 मिली लीटर व अस्पतालों में 100 मिली लीटर अल्कोहल रखने का प्रवाधान है. यह भी कि एक व्यक्ति एक दिन में चार बोतल अंगरेजी शराब व आठ बोतल बीयर की खरीद कर सकता है. हालांकि इस दौरान उन्हें उसके उपयोगिता के बारे में भी जवाब देना होगा.
शहर में दो बीयर बार भी
शहर में अंगरेजी शराब की 23 ऑफ दुकानों के साथ ही दो रेस्टोरेंट एंड बार के लिए भी लाइसेंस जारी किया गया है. इसके साथ ही बोधगया स्थित होटल सुजाता व होटल रॉयल रेजिडेंसी को भी होटल रेस्टोरेंट एंड बार चलाने का लाइसेंस दिया गया है. सहायक आयुक्त व उत्पाद विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि गया में किरानी घाट स्थित एकता रेस्टोरेंट एंड बार व गुरुद्वारा रोड स्थित सिंह बार एंड रेस्टोरेंट के साथ ही बोधगया के उक्त दोनों होटलों को भी लाइसेंस दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement