Advertisement
डिमांड पर दूसरे कोर्स भी होंगे शुरू : शालिनी
गया काॅलेज के मानविकी भवन में आयोजित इग्नू के इंडक्श्न मीट में शामिल हुईं सहायक क्षेत्रीय निदेशक गया : इग्नू पटना जोन की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ शालिनी दीक्षित ने कहा है कि गया में इग्नू की तहत अभी जिन कोर्स की पढ़ाई हो रही है, उनके अलावा भी दूसरे कोर्स शुरू किये जा सकते […]
गया काॅलेज के मानविकी भवन में आयोजित इग्नू के इंडक्श्न मीट में शामिल हुईं सहायक क्षेत्रीय निदेशक
गया : इग्नू पटना जोन की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ शालिनी दीक्षित ने कहा है कि गया में इग्नू की तहत अभी जिन कोर्स की पढ़ाई हो रही है, उनके अलावा भी दूसरे कोर्स शुरू किये जा सकते हैं. अगर छात्रों की डिमांड रही तो उन पर विचार किया जा सकता है. वह शनिवार को गया काॅलेज के मानविकी भवन में आयोजित इग्नू की इंडक्श्न मीट में शामिल होने आयी थी.
इस दौरान उन्होंने इग्नू के छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी जाना. कार्यक्रम में डाॅ एमइ खान, डाॅ एसआर रस्तोगी, डाॅ किशोर कुमार, डाॅ अश्विनी कुमार, डाॅ दीपक कुमार, डाॅ आनंद प्रकाश, डाॅ आइयू खान, डाॅ एमएन सिंह, डाॅ डी केसरी, डाॅ अजीत कुमार व अन्य मौजूद थे. इग्नू को-आॅर्डिनेटर डाॅ राम विलास सिंह ने बताया कि गया काॅलेज में चल रहे इग्नू सेंटर में प्रमाणपत्र कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण, भोजन व पोषण, पर्यटन अध्ययन, सूचना प्रोद्योगिकी, पर्यावरण अध्ययन, एचआइवी व परिवार शिक्षा कोर्स की पढ़ाई उपलब्ध है.
स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य के सभी विषय, सामाजिक कार्य में स्नातक व पर्यटन अध्ययन, डिप्लोमा स्तर पर ग्राम विकास, आपदा प्रबंधन, पर्यटन अध्ययन, विस्तार व विकास, अनुवाद व स्नातकोत्तर स्तर पर लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंगरेजी, इतिहास, रूरल डेवलपमेंट, टूरिज्म स्टडी, काॅमर्स व काॅमर्स फिनांस व टैक्सेशन विकास की शिक्षा उपलब्ब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement