15 मार्च काे विज्ञान की परीक्षा में 14 छात्र व एक छात्रा निष्कासित किये गये, जबकि 11 छात्र व एक छात्रा फर्जी मिले. 16 मार्च काे मातृभाषा की परीक्षा में 11 छात्र व एक छात्रा निष्कासित किये गये, जबकि पांच छात्र फर्जी भी पकड़े गये. 17 मार्च काे द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में दाे छात्र व 14 छात्राएं कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये, जबकि दाे फर्जी छात्राएं मिलीं. परीक्षा दे रहे कुल छात्राें में 0.177 प्रतिशत विद्यार्थी कदाचार में लिप्त व फर्जी तरीके से परीक्षा देते पाये गये.
Advertisement
न फर्जी पकड़ाया, न कोई निष्कासित हुआ
गया : मैट्रिक की परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार काे एेच्छिक विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्राें से न काेई निष्कासित हुआ आैर न ही फर्जी विद्यार्थी पकड़ाया. परीक्षा समाप्ति के बाद छात्राें ने राहत की सांस ली. छात्र काफी खुश दिख रहे थे. उनका कहना था कि अब वे हाेली उल्लासपूर्वक मना पायेंगे. सात […]
गया : मैट्रिक की परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार काे एेच्छिक विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्राें से न काेई निष्कासित हुआ आैर न ही फर्जी विद्यार्थी पकड़ाया. परीक्षा समाप्ति के बाद छात्राें ने राहत की सांस ली. छात्र काफी खुश दिख रहे थे. उनका कहना था कि अब वे हाेली उल्लासपूर्वक मना पायेंगे.
सात दिनाें तक चलनेवाली परीक्षा में कुल 142 निष्कासित परीक्षार्थियों में 35 फर्जी समेत 92 छात्र और 10 फर्जी समेत 50 छात्राएं शामिल हैं. मैट्रिक की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे 80443 विद्यार्थियाें में 41837 छात्र व 38606 छात्राएं थीं.
गत 11 मार्च से जारी शुरू मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा में कदाचार के आराेप में 28 छात्र व 17 छात्राएं निष्कासित हुए, जबकि नाै छात्र व पांच छात्राएं फर्जी पाये गये. दूसरे दिन गणित की परीक्षा में 26 छात्र व 12 छात्राएं निष्कासित हुए और छह छात्र व दाे छात्राएं फर्जी तरीके से परीक्षा पकड़े गये. 14 मार्च काे तीसरे दिन सामान्य विज्ञान की परीक्षा में 11 छात्र व पांच छात्राएं निष्कासित किये गये, जबकि चार छात्र फर्जी मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement