मानपुर : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोगा गांव के महादलित टोला गोपाल नगर में गुरुवार की दोपहर एक अधेड़ महिला की घर के अंदर कुल्हाड़ी से काट अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व हत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगा गांव के महादलित टोला में केशर मांझी अपनी पत्नी रेशमी देवी(50)के साथ रहते थे. दोपहर में कुछ बच्चों ने खेलने के दौरान देखा कि मिट्टी व खपरैल की छत वाले कमरे में महिला रेशमी देवी का शव खून से लथपथ पड़ा है. खून के धब्बे कमरे के अंदर फैले थे. तुरंत ही यह खबर टोला में आग की तरह फैल गयी.
टोले के ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि खून ताजा था. इससे अनुमान लगाया गया कि हत्या दोपहर के बाद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस हत्या के कारणों के अलावा हत्या में प्रयुक्त होने वाली कुल्हाड़ी को भी खोज रही है.
मजदूरी के सहारे चलता था घर का खर्च
सूत्रों के अनुसार मृतक रेशमी देवी व उनके पति केशर मांझी खेतों में मजदूरी करते थे. इसी से उनका जीवन यापन होता था. मृतक रेशमी देवी के बेटा व बेटी गोगा गांव में रहते थे. गोगा गांव से गोपाल नगर की दूरी लगभग आधा किलोमीटर है. गोपाल नगर पैमार नदी के तट पर बसा है.
उस गांव में लगभग 30 से 40 घर महादलित परिवार अपना घर बना कर रह रहे हैं. इस टोला के लोग या तो बाहर ईंट भ्ज्ञट्ठों में काम करते हैं या फिर खेतों में मजदूरी करके जीवन-यापन करते हैं. कइया पंचायत के मुखिया नवीन प्रकाश ने पुलिस से मांग की कि मृतक के आश्रित को उचित मुआवजे के साथ हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी हो. खबर लिखे जाने तक मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा घटना स्थल के पास कैंप कर रहे थे. पुलिस घटना के प्रमुख बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.
