21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी याेजनाओं की डेडलाइन खत्म, नयी पर की गयी बात

गया : गया व बोधगया के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए चलायी जा रही महत्वपृर्ण याेजनाओं की बुधवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने समीक्षा की. बाेधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने हृदय योजना के तहत विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट, डुंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक सड़क निर्माण, ब्रह्म […]

गया : गया व बोधगया के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए चलायी जा रही महत्वपृर्ण याेजनाओं की बुधवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने समीक्षा की. बाेधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने हृदय योजना के तहत विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट, डुंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक सड़क निर्माण, ब्रह्म सरोवर में चल रही योजनाओं के संबंध में भी मंत्री को अवगत कराया गया.
इस संबंध में बताया गया कि संबंधित एजेंसी को दिये गये कार्य निर्माण अवधि की सीमा समाप्त हो गयी है. विष्णुपद मंदिर में कार्य प्रारंभ हुआ है व अक्षयवट में आधा काम हो चुका है. मई तक काम पूरा करना था, जो नहीं हो पाया है.
एनएच से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी के किनारे बनाया जाये रास्ता : मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण याेजनाएं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर पूरा करायी जायें. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सीता कुंड में चार प्रवेश द्वार का निर्माण, यात्री शेड व पेयजल की योजना हृदय योजना के बचे रुपये से ली गयी है. गया व बोधगया के लिए एक वृहद समेकित योजना बनायी जानी चाहिये. फल्गु नदी में नाले के पानी का गिरना बंद किया जाना चाहिये.
प्रेतशिला में 10.49 लाख व डुंगेश्वरी के विकास के लिए 8.43 लाख की याेजना भेजी गयी : पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी केके यादव ने बताया कि 15 सितंबर 2018 से पितृपक्ष मेला प्रारंभ होगा. मंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेला के पहले गया में जहां भी आवश्यक है, शौचालय बनवाये जायें, पार्किंग बना लिया जाये. पार्किंग के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का भी सुझाव दिया गया.
श्री यादव ने बताया कि प्रेतशिला के लिए 10 करोड़ 49 लाख रुपये व डुंगेश्वरी के लिए आठ करोड़ 43 लाख रुपये की समेकित योजना भेजी गयी है.
गर्मी में लाेड शेडिंग न करें, 24 घंटे हाे बिजली की आपूर्ति : मंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान र्इंडिया पावर के पदाधिकारियों से कहा कि लोड शेडिंग का काम जुलाई से किया जाये. स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए गैर सरकारी संगठनों, स्कूल व कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जाये.
सिंचाई के लिए जितने भी आहर, तालाब, पइन हैं, उनका जीर्णोद्धार करा दिया जाये तो गया में पानी की कमी दूर हो जायेगी. गांधी मैदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए व जानवरों के प्रवेश पर निगरानी रखने के लिए मंत्री ने चार होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का सुझाव दिया.
बोधगया में हाे उच्चस्तरीय पब्लिक शौचालय का निर्माण
उन्होंने गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए भी बृहद योजना बनाने, साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थान व गांधी मैदान व बोधगया में पब्लिक शौचालय का निर्माण करवाने का सुझाव दिया. योजनायें
अच्छे आर्किटेक्ट से बनवाये जाने चाहिए, वन विभाग के द्वारा जितने भी पहाड़ी स्थल हैं, वहां पाैधारोपण किया जाना चाहिये, एनएच निर्माण के समय कटवाये गयेेेे पेड़ों के स्थान पर नये पाैधे लगवाये जाने चाहिये.
बड़े स्टेडियम के लिए एमयू की जमीन का करें उपयाेग
डीएम ने कहा कि प्रत्येक जिला में एक वृहद व उच्च गुणवत्ता युक्त स्टेडियम बनाने के लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की मांग की जा रही है. मंत्री ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में 55 एकड़ जमीन है, वहां स्टेडियम बनाने के लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जा सकती है. डीएम ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विमानों को बढ़ाने की जरूरत है. डीएम ने सड़क व रेल मार्ग में भी गाड़ियों को बढ़ाने की बात की. अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें