Advertisement
बोधगया : योगगुरु रामदेव के बोधगया आगमन को लेकर उत्साह
बोधगया : 12 मई को कालचक्र मैदान में आयोजित योग साधना महोत्सव में शामिल होने आ रहे योग गुरु रामदेव के बोधगया आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इस भीषण गर्मी में भी महोत्सव का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर किया जा रहा है व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी प्रचार […]
बोधगया : 12 मई को कालचक्र मैदान में आयोजित योग साधना महोत्सव में शामिल होने आ रहे योग गुरु रामदेव के बोधगया आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इस भीषण गर्मी में भी महोत्सव का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर किया जा रहा है व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी प्रचार में जुटे हैं.
मंगलवार को डॉ राधाकृष्ण मिश्र, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक मनोज पाठक, गोपाल साव, राजबल्लभ प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, सुधीर पांडेय व अन्य ने प्रचार रथ के साथ बोधगया के बकरौर, नीमा, बसाढ़ी, गोथू, सेवा बिगहा, गौर बिगहा, दुखन बिगहा, सबलपुर, फेटही, मोराटाल, बतसपुर, छांछ, मनकोसी, परेबा, लारपुर, भदेजी, भदेजा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उधर, बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के कालचक्र मेदान, जयप्रकाश उद्यान, मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित महावीर स्थान, नोड वन सहित कई निजी स्कूलों में योगाचार्य पुरुषोत्तम जी व अन्य योग प्रशिक्षकों द्वारा सुबह में योगाभ्यास कराया गया. राज्य कार्यकारिणी सदस्य व खगड़िया के जिला प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि तैयारी का निरीक्षण से पता चलता है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि योग गुरु रामदेव को सुनने के लिए लोग उत्साहित हैं.
उन्होंने बताया कि योग गुरु के बोधगया में आयोजित कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने में होटल एसोसिएशन बोधगया, ग्लोबल एनजीओ एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन व अन्य संगठनों द्वारा कालचक्र मैदान में पंडाल, प्रकाश व्यवस्था व अन्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बोधगया के कालचक्र मैदान में योग गुरु का पहला कार्यक्रम होने जा रहा है व इसे यादगार बनाने में बोधगया के लोग पूरी तन्मयता के साथ जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement