श्रद्धा. श्यामा नामध्ुन में उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
श्यामा मंदिर में बही भक्ति रस की धारा
श्रद्धा. श्यामा नामध्ुन में उमड़े श्रद्धालु सीसीटीवी से की जा रही मंदिर परिसर की निगरानी श्यामा नामधुन प्रस्तुत करती विभा झा व मंडली एवं उपस्थित श्रद्धालु. दरभंगा : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्यामा मंदिर में चल रहे श्यामा नामधुन यज्ञ में मंगलवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. अहले सुबह से ही लोग मंदिर में […]
सीसीटीवी से की जा रही मंदिर परिसर की निगरानी
श्यामा नामधुन प्रस्तुत करती विभा झा व मंडली एवं उपस्थित श्रद्धालु.
दरभंगा : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्यामा मंदिर में चल रहे श्यामा नामधुन यज्ञ में मंगलवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. अहले सुबह से ही लोग मंदिर में पहुंचने लगे. यह क्रम देर रात तक जारी रहा. सुबह दस बजते बजते मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ आयी. दोपहर में विशेषकर महिला भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. मंदिर प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है. आने जानेवाले भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे से सतत निगरानी की जा रही है. भक्तों के लिए लगातार प्रसाद वितरण की व्यवस्था है. शाम के समय रंगीन बल्वों की रोशनी से पूरा माधवेश्वर परिसर जगमगा जाता है.
मंगलवार को ग्रामीण इलाके से भी काफी संख्या में भक्त मां का दर्शन किया. नवाह यज्ञ में सुर में सुर मिलाया. मंदिर परिसर के बाहर लगाये गये मेला में काफी चहल पहल रही. छोटे-छोटे बच्चे झूले का आनंद उठाते नजर आये. नाश्ते की दुकान पर भीड़ बनी रही. शृंगार दुकानें महिलाएं एवं लड़कियों से भड़ी रही.
नवाह यज्ञ का आज चौथा दिन है. जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है. परिसर की सजावट के साथ व्यवस्था भी बेहतर की जा रही है. नगर निगम तथा मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान है. सुरक्षा को ले विवि थाना की पुलिस परिसर में मौजूद रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement