नोटबंदी. प्रधान डाकघर ने 1000 रुपये को 10 के सिक्कों से किया एक्सचेंज, बैंकों में पैसे की कमी के कारण नहीं बदला गया नोट
Advertisement
एटीएम के बाहर लंबी लाइन से ट्रैिफक धड़ाम
नोटबंदी. प्रधान डाकघर ने 1000 रुपये को 10 के सिक्कों से किया एक्सचेंज, बैंकों में पैसे की कमी के कारण नहीं बदला गया नोट दरभंगा : बैंकों में पैसे के कमी के कारण बेन किये गये 500 व 1000 रुपये के नोट बदलवाने में लोगों को सोमवार को भी समस्या हुई. वहीं पैसे जमा व […]
दरभंगा : बैंकों में पैसे के कमी के कारण बेन किये गये 500 व 1000 रुपये के नोट बदलवाने में लोगों को सोमवार को भी समस्या हुई. वहीं पैसे जमा व निकासी के लिए बुजुर्ग व विकलांगों के लिए अलग लाइन नहीं होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के करीब दो-तिहाई एटीएम का आज भी शटर डाउन रहा. काम कर रहे एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ के कारण जाम होती रही.
कौन बैंक नोट बदल रहा, कौन नहीं
आयकर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसे की कमी को लेकर पैसा नहीं बदला जा रहा. आइसीआइसीआइ बैंक जरूरतमंदों को पैसा बदलने में सहयोग कर रहा है. सेंट्रल बैंक लनामिवि शाखा पैसे के अभाव के कारण पैसा नहीं बदल रहा. एसबीआइ केएसडीएस शाखा में मीडिया के पहुंचने के बाद पैसे की अदला-बदली शुरू हुई. प्रधान डाकघर पैसे बदलने आये लोगों को एक-एक हजार रुपये का एक्सचेंज किया. यहां पुराने नोट के बदले 10 रुपये का सिक्का दिया गया. यहीं हाल लगभग कई बैंकों में रहा.
कितने एटीएम काम के
शहर के विभिन्न बैंकों के करीब 200 एटीएम में से 40 से 50 ही लोगों को पैसा दे पा रहा है. दोपहर होते-होते इसमें से अधिकांश एटीएम जवाब दे गया. लाइन में लगे लोग पैसा जल्दी लेने के लिए दूसरे एटीएम की दौड़ लगाने में लगे रहे.
मिलने लगी शादी वाले परिवार को सुविधा
नोट बैन किये जाने से शादी-विवाह एवं कर्म क्रिया आदि के लिए पैसों की कठिनाई को देखते हुए सरकार ने शादी कार्ड के साथ कुछ प्रक्रिया अपनाये जाने पर दो लाख 50 हजार रुपये तक निलाने की सुविधा देने की बात कही थी. बैंकों में वैसे जरूरतमंदों के लिए सुविधा आज मिलनी शुरू हो गयी है. वहीं प्रधान डाकघर में कोई लिखित आदेश नहीं आने के कारण यह सुविधा फिलहाल नहीं दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement