बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष एवं अन्य.
Advertisement
194 बोतल विदेशी शराब के साथ स्काॅर्पियो जब्त
बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष एवं अन्य. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार बोतलों पर है बंगलादेश का लेवल बेला शंकर मोहल्ला में लगी थी गाड़ी दो पर दर्ज की जा रही प्राथमिकी दरभंगा : विवि थाना की पुलिस ने रविवार की शाम बेला शंकर मुहल्ला से बंगलादेश निर्मित रॉयल स्टेग […]
संदेह के आधार पर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बोतलों पर है बंगलादेश का लेवल
बेला शंकर मोहल्ला में लगी थी गाड़ी
दो पर दर्ज की जा रही प्राथमिकी
दरभंगा : विवि थाना की पुलिस ने रविवार की शाम बेला शंकर मुहल्ला से बंगलादेश निर्मित रॉयल स्टेग के 194 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक स्कार्पियों बरामद किया है. नौ बोरे में शराब को पैक कर गाड़ी में रखा गया था. इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेला मोहल्ला में एक धार्मिक स्थल के निकट शराब लदा एक स्काॅर्पिओ (बी आर 07पीए -7062) खड़ा है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जब स्कार्पिओ का गेट खोला मामला सत्य पाया. थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि इस दौरान वहां चालक नहीं नहीं था.
उन्होंने कहा कि गाड़ी पर रखे नौ बोरे को नीचे उतारकर देखा गया तो उसमें अंग्रेजी शराब के बोतल भरे थे. थानाध्यक्ष ने टीम के सहयोग से शराब की बोतल के साथ स्कार्पिओ को जप्त कर थाने लाया. वैसे जिस वक्त थानाध्यक्ष स्कार्पिओ के पास पहुंचे थे तो वहां मौजूद बेला शंकर मुहल्ला का राम नाथ मंडल पुलिस को देखते ही गाड़ी के पास से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी का सत्यापन करने पर पता चला की गाड़ी छट्ठी पोखर के बैद्यनाथ यादव के पुत्र अरविन्द के नाम से है. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत राम नाथ एवं अरविन्द के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement