25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कॉलेज का उद‍्घाटन आज

निश्चय यात्रा. सुबह 11.35 बजे उद‍्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, तैयारी पूरी बहादुरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को रामनगर स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज का विधिवत उद‍्घाटन करेंगे. बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने उद‍्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उद‍्घाटन […]

निश्चय यात्रा. सुबह 11.35 बजे उद‍्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, तैयारी पूरी

बहादुरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को रामनगर स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज का विधिवत उद‍्घाटन करेंगे. बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने उद‍्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उद‍्घाटन की सभी तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है.
सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री कॉलेज पहुंचेंगे. 11.35 बजे महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद‍्घाटन किया जायेगा. 11.40 बजे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सैद्धांतिक वर्ग का वे निरीक्षण करेंगे. 11.50 बजे प्रथम तल पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक लैब, कंप्यूटर लैब एवं इलेक्ट्रकल लैब का वे निरीक्षण करेंगे.12 बजे सभाकक्ष में सभी से परिचय प्राप्त करेंगे. ज्ञात हो कि महिला कॉलेज रामनगर आइटीआइ परिसर में पूर्व से संचालित है. महिला कॉलेज का भवन का सात करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है.
भवन आधुनिक पर कर्मी का टोटा
नवनिर्मित महिला आइटीआइ कॉलेज चार फ्लोर का है. इसमें नीचे के फ्लोर में कक्षा संचालित होता है. प्रथम तल पर प्राचार्य कक्ष व कार्यालय है. तृतीय तल पर कंप्यूटर रूम,तथा इलेक्ट्रॉनिक लैब व इलेक्ट्रॉनिशियम लैब बनाया गया है. कॉलेज में कुल 15 कर्मियों की आवश्यकता है, जिसमें केवल पांच ही कार्यरत हैं. कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि एक प्राचार्य से अनुदेशक, एक लिपिक व एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कार्यरत हैं. अभी भी 10 पद रिक्त है.
रातों-रात कमी पूरी करने की कवायद . बहेड़ी: धमरिया टोल पर मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से नल से पेयजल आपूर्ति तथा पक्की गली एवं नाली बनाने का काम देर शाम तक जारी रहा, लेकिन बुधवार की देर शाम तक नलकूप से पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी. नाला का निर्माण कार्य चलने के कारण उसमें लोगों से घरों का गन्दा पानी नहीं छोड़ा गया.
खुले में शौच मुक्त इस टोले पर बने कई शौचालय में गेट भी नहीं लगे थे, लेकिन अधिकारियो ने कहा कि रातों रात सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा.
डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें