मंगलवार को इस मुफ्त परिवहन सेवा की शुरुआत करते हुए ट्रांसपोर्टर ने बस को पटना रवाना किया. इस मौके पर बस मालिक मुरारी मोहन झा ने कहा कि जब तक बाजार में नये और छोटे नोट की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक यह मुफ्त बस सेवा जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बस प्रतिदिन लहेरिया सराय से सुबह पटना के लिए रवाना होगी. मंगलवार को इस ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में सवार यात्रियों ने भी कालाधन के खिलाफ चलाये गये अभियान का समर्थन किया है. मुफ्त में यात्रा को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग दरभंगा से पटना तक मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए बस मालिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Advertisement
दरभंगा : नोटबंदी के समर्थन में शुरू किया फ्री बस सेवा
दरभंगा : देशभर में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के बंद होने के बाद से उपजे अफरा-तफरी के माहौल के बीच दरभंगा के एक ट्रांपोर्टर ने अपने इलाके के लोगों को मुफ्त परिवहन सुविधा देने का एलान किया है. जिले के नामी-गिरामी ट्रांसपोर्टरों में से एक त्रिमूर्ति ट्रेवल्स के मालिक मुरारी मोहन झा […]
दरभंगा : देशभर में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के बंद होने के बाद से उपजे अफरा-तफरी के माहौल के बीच दरभंगा के एक ट्रांपोर्टर ने अपने इलाके के लोगों को मुफ्त परिवहन सुविधा देने का एलान किया है. जिले के नामी-गिरामी ट्रांसपोर्टरों में से एक त्रिमूर्ति ट्रेवल्स के मालिक मुरारी मोहन झा ने दरभंगा से बिहार की राजधानी पटना तक मुफ्त परिवहन सुविधा के तहत बसों में सफर कराने की शुरुआत कर दी है. इस बस में सफर करने वालों को करीब डेढ़ सौ किलोमीटर तक का सफर मुफ्त में ही कराया जायेगा.
दरभंगा से पटना तक मुफ्त में बस सेवा उपलब्ध कराने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कालाधन जमा करने वालों के खिलाफ नोटबंदी के जरिये छेड़े गये अभियान का समर्थन करना है. इस कंपनी के मालिक का मानना है कि प्रधानमंत्री की ओर से उठाया गया कदम गरीबों के हित में है. यदि देश में जमा कालाधन इस अभियान के जरिये निकल कर बैंकों तक पहुंच जाता है, तो अंतत: फायदा आम आदमी को ही मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement