श्याम मंदिर में नवाह यज्ञ की तैयािरयों का जायजा लेते एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह एसडीपीओ दिलनवाज अहमद एवं अन्य.
Advertisement
श्यामा नामधुन यज्ञ की तैयारी जोरों पर
श्याम मंदिर में नवाह यज्ञ की तैयािरयों का जायजा लेते एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह एसडीपीओ दिलनवाज अहमद एवं अन्य. दरभंगा : श्यामा मंदिर में 19 से 28 नवंबर तक आयोजित नवाह यज्ञ तैयारी जोर-शोर से शुरु है. तैयारी का जायजा लेने सोमवार को जिला प्रशासन की टीम भी मंदिर परिसर में पहुंची. यज्ञ में सुरक्षा […]
दरभंगा : श्यामा मंदिर में 19 से 28 नवंबर तक आयोजित नवाह यज्ञ तैयारी जोर-शोर से शुरु है. तैयारी का जायजा लेने सोमवार को जिला प्रशासन की टीम भी मंदिर परिसर में पहुंची.
यज्ञ में सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन से विभिन्न बिंदुओं पर टीम ने विचार-विमर्श किया. नवाह में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर एक प्रवेश द्वार तथा दो निकासी द्वार की व्यवस्था की गयी है. प्रवेश हेतु पश्चिम दिशा का द्वार तय किया गया है. निकासी के लिए अन्नपूर्णा मंदिर से उत्तर तथा तारा मंदिर के सामने पूरब के गेट का उपयोग होगा. विवि थाना के निकट दक्षिणी द्वार प्रमुख लोगों के आने-जाने के उपयोग के लिए निर्धारित किया गया है.
वीआइपी द्वार पर डीएफएम भी लगाया जायेगा. वहीं पार्किंग को लेकर तारा मंदिर के दक्षिण दीवार से सटे जगह को वैरिकेडिंग कराया जायेगा साथही सर्वे कार्यालय के खाली परिसर का उपायोग भी किया जा सकता है. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि पार्किंग को लेकर राज परिसर में चल रहे डिजनी लैंड मेला को समय पूर्व खाली करने का नोटिस प्रशासन की ओर से दिया जा सकता है.
जायजा लेने आये टीम में शामिल एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को नवाह में कोई असुविधा न हो तथा सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर मंदिर प्रशासन से विमर्श किया गया. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था का आश्वासन प्रबंधन केा दिया गया है. पार्किंग को ले स्थल चिह्नित किया जा रहा है.
न्यास समिति के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय ने कहा कि नवाह को ले जिला प्रशासन से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस व स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा. नियंत्रण कक्ष के साथ दर्शन को लेकर पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की जायेगी. नवाह के लिए 21 सदस्यीय संचालन समिति बनायी गयी है. निरीक्षण में एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ राकेश कुमार, सदर अमीन दिलीप कुमार सिंह, विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.
19 से 28 नवंबर तक उमड़ेगा आस्था का सैलाब
प्रशासन की टीम ने तैयारी का लिया जायजा
परिसर में सुरक्षा को ले लगेगा सीसीटीवी कैमरा
पार्किंग के लिए चिह्नित किये जा रहे स्थल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement