हायाघाट (दरभंगा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अकराहा स्थित करेह नदी के पुल से गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ महिला ने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, नदी में पानी कम होने के कारण वह डूबने से बच गयी. सिर्फ उसे चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने महिला को उठाकर पीएचसी में भरती कराया. बताया जाता है कि वह अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने के लिए गयी थी. दोनों बेटियों ने पुल से कूदने से इनकार कर दिया, तो वह खुद कूद गयी.
Advertisement
करेह नदी में कूद कर महिला ने की जान देने की कोिशश
हायाघाट (दरभंगा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अकराहा स्थित करेह नदी के पुल से गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ महिला ने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, नदी में पानी कम होने के कारण वह डूबने से बच गयी. सिर्फ उसे चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने महिला को उठाकर पीएचसी में भरती […]
जानकारी के अनुसार, महिला अपनी 10 वर्षीय व आठ वर्षीय बेटियों के साथ गुरुवार की देर शाम अकराहा पुल पर पहुंची थी. उसने लड़कियों से पुल से कूदने को कहा. लड़की के नहीं कूदने पर महिला खुद पुल से कूद पड़ी. स्थानीय लोगों ने महिला को पीएचसी हायाघाट में भरती कराया है. इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.
महिला ने अपना नाम उर्मिला देवी बताया है. वह पूर्वी बिलासपुर निवासी पूर्व सरपंच मुन्ना दास की भांजी बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जहां वह कूदी, वहां पानी नहीं था. इस कारण उसे सिर्फ चोट लगी है.
हायाघाट के अकराहा पुल पर हुई घटना
दो बेटियों के साथ पहुंची थी पुल पर
पानी नहीं होने से बच गयी जान
स्थानीय लोगों ने महिला को पीएचसी में कराया भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement