21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल में नहीं हैं नौवीं व दशवीं के शिक्षक

दो वर्ष पूर्व मिला हाइस्कूल का दर्जा पिछले वर्ष सात में से मात्र एक छात्र हुआ था मैट्रिक पास नौवी में 132 व दशवीं में 61 छात्र हैं नामांकित, गुणवर्त्तापूर्ण शिक्षा की खुल रही है पोल उत्क्रमित हाइस्कूल के लिये नहीं हुई अभी बहाली : डीइओ मधुबन : प्रखंड के बंजरिया मध्य विद्यालय को हाईस्कूल […]

दो वर्ष पूर्व मिला हाइस्कूल का दर्जा
पिछले वर्ष सात में से मात्र एक छात्र हुआ था मैट्रिक पास
नौवी में 132 व दशवीं में 61 छात्र हैं नामांकित, गुणवर्त्तापूर्ण शिक्षा की खुल रही है पोल
उत्क्रमित हाइस्कूल के लिये नहीं हुई अभी बहाली : डीइओ
मधुबन : प्रखंड के बंजरिया मध्य विद्यालय को हाईस्कूल दर्जा मिले दो वर्ष हो गया.लेकिन हाईस्कूल के लिये एक भी शिक्षक नियोजित नहीं किये गये है. विद्यालय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10021406403 कोड निर्गत किया गया. पिछले वर्ष विद्यालय से सात बच्चे वोर्ड की परीक्षा में शामिल किये गये. जिसमें मात्र एक बच्चा ही परीक्षा पास कर पाया.इस वर्ष भी विद्यालय में 10 वीं मेें 61 व नौवीं में 132 बच्चे नामांकित है. जिनके लिये विभाग द्वारा एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
अब सवाल उठता है कि सरकार गुणवत्तापूर्ण नीति के तहत बच्चों को कैसे बिना शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिला पायेगी.यही स्थिति सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की है. जिन्हें विभाग द्वारा मान्यता कुछ समय पूर्व मिली है.
क्या यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है.जब शिक्षक के नियोजन का मामला अधर में था तो विद्यालय में नामांकन ही क्यो किया गया. जिसका जवाब आज कौन देगा. मधुबन युवा कल्याण मोर्चा के संस्थापक राण रणजीत सिंह ने कहा कि उत्क्रमित हाईस्कूलों में शिक्षको की कमी को एक माह के अंदर दूर नहीं किया गया तो मोर्चा शिक्षा विभाग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन खड़ा करेगा.जिसकी सभी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी.
क्या कहते हैं डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र श्रीवास्तव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पूरे जिले की समस्या है.केवल बंजरिया की नहीं है.विद्यालयों के हाईस्कूल में उत्क्रमित होने के बाद शिक्षक की बहाली नहीं हो पायी है.विभाग से प्रतिनियोजन पर रोक है.अब विभाग से अनुमति लेकर संबंधित इलाके के योग्य शिक्षक का प्रतिनियोजन करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें