दुर्गापूजा. मां की मूर्ति को मनमोहक रूप देने में जुटे हैं कलाकार
Advertisement
लक्ष्मीसागर में बना लोट्स टेंपल पंडाल
दुर्गापूजा. मां की मूर्ति को मनमोहक रूप देने में जुटे हैं कलाकार दरभंगा : सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति धर्मपुर जेपी चौक लक्ष्मीसागर में इस बार लोग लोट्स टेंपल दरभंगा अपने सजावट एवं मां की मूर्ति को अंतिम मनमोहक रूप देने में लगे हुए हैं. करीब चार दशक पहले 1971 में श्री महावीर यादव, इंद्रकांत झा एवं […]
दरभंगा : सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति धर्मपुर जेपी चौक लक्ष्मीसागर में इस बार लोग लोट्स टेंपल दरभंगा अपने सजावट एवं मां की मूर्ति को अंतिम मनमोहक रूप देने में लगे हुए हैं.
करीब चार दशक पहले 1971 में श्री महावीर यादव, इंद्रकांत झा एवं अन्य सदस्यों ने इस पूजा समिति को उत्साह से शुरू कराया था. इस बार समिति ने पंडाल को दिल्ली के मशहूर लोट्स टेम्पल का आकार दिया है. पंडाल को आर्कषक रूप देने के लिए बंगाल से कलाकार मंगाये गये है. कालाकार श्री कमल दा अपने सदस्यों के साथ मिलकर भरपूर परिश्रम कर रहे है. मां की मूर्ति को मनमोहक आकर छोटू पंडित अपने साथियों के साथ दे रहे है. पूजा के दौरान इलेक्ट्रिक सजावट का जिम्मेदारी चुनमुन जी ने लिया है. इस बार पूजा में लगभग सात लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.
पंडाल निर्माण में साढ़े तीन लाख रुपये खर्च होने के आसार है. मिथिलांचल के पारम्परिक त्योहार जैसे छठ, शामा, जितिया, जट जटिन एवं अन्य को दृश्य के रूप प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है. समिति का मानना है कि हमलोग अपने पारम्परिक त्योहारों एवं संस्कारो को भूलते जा रहे है. छोटी छोटी झांकियो को प्रस्तुत कर उनके महत्व को दर्शा कर अपने पारंपरिक सांस्कृति से रू-ब-रू होने का प्रयास कर रही है. समिति के अध्यक्ष श्री सोहन यादव ने कहा कि सुरक्षा, सफाई एवं वैदिक रस्मो रिवाज से पूजन की जा रही है. भक्तजनों को किसी भी प्रकार के समस्याओं का निराकरण करने के लिए सदस्य पूरी तरह सक्रिय है.सचिव श्री राजेश यादव चुनमुन ने प्रशासन से महिला पुलिस की तैनाती का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा की श्रद्धालुओं को हर सुविधा, प्राथमिक उपचार मुहैया कराने की मांग की है. मनचलों पर नजर रखने के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement