9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से छात्र की मौत भड़के लोग, प्रदर्शन

आक्रोश. दिलावरपुर की घटना, मुआवजे की मांग दोनार में बेनीपुर जानेेवाली सड़क को किया जाम दोनार-बेनीपुर मार्ग में टायर जलाकर रोड जाम कर रहे लोग. सदर : दिलावरपुर में बिजली की करंट से छात्र की हुई मौत पर आक्रोशित लोग रविवार की सुबह सड़क पर उतर आये. लोगों ने दरभंगा-बेनीपुर पथ को दोनार में जाम […]

आक्रोश. दिलावरपुर की घटना, मुआवजे की मांग

दोनार में बेनीपुर जानेेवाली सड़क को किया जाम
दोनार-बेनीपुर मार्ग में टायर जलाकर रोड जाम कर रहे लोग.
सदर : दिलावरपुर में बिजली की करंट से छात्र की हुई मौत पर आक्रोशित लोग रविवार की सुबह सड़क पर उतर आये. लोगों ने दरभंगा-बेनीपुर पथ को दोनार में जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध करने लगे. लोग प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग प्रशासन से की जा रही थी. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी व छोटी गाड़ियों की कतार लग गयी. चिलचिलाती धूप में यात्री परेशान रहे.
बाइक व साइकिल सवार गलती से सड़क पार करने की कोशिश करता तो प्रदर्शनकारी खदेड़कर उसकी लाठी-डंडा से पिटाई कर देता था. करीब दो घंटा तक लोगों ने सड़क पर बबाल काटा. सूचना पर बहादुरपुर के बीडीओ अविनाश कुमार वहां पहुंचे एवं जन समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुई. करीब दो घंटे बाद सड़क यातायात बहाल हो सकी.
जलनिकासी का हुआ प्रबंध
बीडीओ अविनाश कुमार ने जल जमाव की समस्या को दूर करने को लेकर नाला खुदाई का आदेश दिया. दो जेसीबी मंगाकर नाला खोदने का काम शुरू कर दिया गया है.
नाला व जलजमाव से लोग थे परेशान
मोहल्लावासी ढेरों समस्याओं को लेकर आक्रोशित थे. उनका कहना था कि मोहल्ला में जलजमाव, नाला निर्माण एवं बिजली की स्थिति जर्जर है. इसके लिए अनेकों बार संबंधित विभाग से शिकायत की गयी पर कोई लाभ नहीं मिला.
सड़क तोड़े जाने से लोग हो रहे चोटिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें