21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के आते ही जाम में थम जाता है शहर

ट्रैफिक. आधा दर्जन गुमटियां हो जाती हैं बंद दरभंगा : शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम की है. दिन-ब-दिन यह समस्या बड़ी होती जा रही है.इसके निदान के लिए प्रशासनिक स्तर से जितनी कोशिशें हो रही हैं, परेशानी उसी अनुपात में बढ़ती जा रही है. यातायात नियम का उल्लंघन, सड़क का अतिक्रमण तथा जगह-जगह […]

ट्रैफिक. आधा दर्जन गुमटियां हो जाती हैं बंद

दरभंगा : शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम की है. दिन-ब-दिन यह समस्या बड़ी होती जा रही है.इसके निदान के लिए प्रशासनिक स्तर से जितनी कोशिशें हो रही हैं, परेशानी उसी अनुपात में बढ़ती जा रही है. यातायात नियम का उल्लंघन, सड़क का अतिक्रमण तथा जगह-जगह चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस की लापरवाही इसका प्रमुख कारण तो है ही सबसे बड़ी वजह रेलवे है. शहर को रेल की पटरी दो भाग में बांटती है. हालांकि पहले रेलवे शहर का पूर्वी बॉर्डर हुआ करता था. लेकिन समय के साथ शहर के विस्तार के कारण अब यह विभाजक रेखा सा बन गया है.
ट्रेनों के आवागमन के कारण गुमटियां बंद रहने से जाम लगता है. जब कभी ट्रेन आती है तो अचानक से पूरा शहर जाम हो जाता है. इस दिशा में न तो रेलवे पहल कर रहा है न ही सूबे की सरकार इसके प्रति गंभीर दिखा रही है. नतीजतन शहरवासी नित्य इस परेशानी से जूझने को विवश हैं.
ट्रैफिक पुलिस लापरवाह
जिला प्रशासन ने इस समस्या के निदान के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर रखा है. लेकिन ये पुलिस उस समय डंडा घुमाते व सिटी बजाते नजर आते हैं, जब गाड़ियां जाम में फंस जाती है. हालांकि इसकी एक और वजह है. हाल के दिनों में हुई कुछ घटनाओं में खासकर ऑटो चालक की मनमानी पर सख्ती बरतने का खामियाजा ट्रैफिक पुलिस को भुगतना पड़ा है. इस वजह से ये लोग ज्यादा सख्ती दिखाने से परहेज करते हैं. फायदा ऑटो चालक तथा अन्य वाहन चालक खुद उठाकर दूसरे को
परेशानी में फंसा देते हैं.
यातायात नियमों का हो रहा उल्लंघन
वीआइपी रोड पर जाम में फंसीं गाड़ियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें