मेंटेनेंस कार्य को ले किया गया था ब्रेकडाउन
Advertisement
दोनार फीडर से दिनभर ठप रही िबजली आपूर्ति
मेंटेनेंस कार्य को ले किया गया था ब्रेकडाउन दरभंगा : नगर क्षेत्र के दोनार फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस कारण दिनभर संबंधित क्षेत्र के लोग परेशान रहे. पोल-तार आदि की मरम्मत को ले दोनार फीडर से जुड़े दोनार, अललपट्टी, मदारपुर, […]
दरभंगा : नगर क्षेत्र के दोनार फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस कारण दिनभर संबंधित क्षेत्र के लोग परेशान रहे. पोल-तार आदि की मरम्मत को ले दोनार फीडर से जुड़े दोनार, अललपट्टी, मदारपुर, बैंकर्स कॉलोनी आदि मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित की गयी थी.
इस बावत सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि मेंटनेंस का काम पूरा होते ही शाम 5 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. उधर दरभंगा जेल के निकट स्थित विद्युत उपकेंद्र में 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर दोपहर 2.5 बजे से 3.15 बजे तक पंडासराय इमरजेंसी फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. अरबन क्षेत्र के दो नंबर फीडर से 5.10 बजे 5.50 बजे तक कुल 40 मिनट आपूर्ति बाधित रही. मिल्लत कॉलेज के निकट फाल्ट रहने के कारण ब्र्रेक डाउन किया गया था. वहीं गंगवारा ग्रिड में काम चलने को लेकर लक्ष्मीसागर में कुछ कुछ देर पर विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement