बहेड़ी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र अधारपुर गांव की छात्रा बबीता कुमारी ने बुधवार को सामाजिक तानों से तंग आकर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. बबीता का शव खरारी पुल के पास सड़क किनारे एक शीशम के पेड़ से लटका पाया गया. वह अधारपुर के श्याम मांझी की पुत्री बतायी जाती है. मामले में हायाघाट थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. पुलिस के मुताबिक, गांव की एक लड़की को उसके प्रेमी के साथ भगाने में सहयोग करने को लेकर परिजन व ग्रामीण बबीता को तानेÂबाकी
Advertisement
बहेड़ी में तानों से तंग छात्रा ने की खुदकुशी
बहेड़ी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र अधारपुर गांव की छात्रा बबीता कुमारी ने बुधवार को सामाजिक तानों से तंग आकर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. बबीता का शव खरारी पुल के पास सड़क किनारे एक शीशम के पेड़ से लटका पाया गया. वह अधारपुर के श्याम मांझी की पुत्री बतायी जाती है. मामले […]
बहेड़ी में तानों
दे रहे थे इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार, खरारी पुल से दक्षिण सड़क से सटे एक शीशम के पेड़ में बबीता ने अपनी ओढ़नी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंचे हायाघाट व बहेड़ी थानाध्यक्षों ने मौके पर छानबीन की. शव के पास से बबीता का मोबाइल भी बरामद किया गया.
बताया जाता है कि बबीता के घर के पास की एक युवती का बहेड़ी के युवक पवन मुखिया के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युगल ने घर से भागने का भी प्रयास किया था. हालांकि, लोगों के प्रयास से दोनों अपनी कोशिश में विफल हो गये. मामले को लेकर दोनों पंचायत के पंचों के बीच हुई पंचायती में बबीता के मोबाइल से दोनों के बीच बात होने की बात सामने आयी थी. इसी को लेकर उसे बराबर ताना सुनना पड़ रहा था. इसी से तंग आकर बबीता ने खुदकुशी कर ली.
सड़क किनारे पेड़ से लटकता मिला शव
छात्रा पर प्रेमी युगल को भगाने
का लगा था आरोप
आधारपुर गांव में हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement