24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंटल कॉलेज में 5 विषयों के पीजी की पढ़ाई का नर्णिय

डेंटल कॉलेज में 5 विषयों के पीजी की पढ़ाई का निर्णय स्थायी संबंधन दिये जाने का निर्णय कई कोर्सो की पढ़ाई के लिए मिली हरी झंडी संबंधन व शिक्षण कार्यसमिति की हुई बैठकफोटो- 1परिचय- बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं मौजूद समिति के सदस्य.दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संंबंधन एवं नये […]

डेंटल कॉलेज में 5 विषयों के पीजी की पढ़ाई का निर्णय स्थायी संबंधन दिये जाने का निर्णय कई कोर्सो की पढ़ाई के लिए मिली हरी झंडी संबंधन व शिक्षण कार्यसमिति की हुई बैठकफोटो- 1परिचय- बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं मौजूद समिति के सदस्य.दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संंबंधन एवं नये शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में समस्तीपुर के विधि कॉलेज को तीन वर्षों के लिए संबंधन दिये जाने, दरभंगा मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में 5 विषयों के पीजी स्तर की पढ़ाई के लिए स्थायी संबंधन दिये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम के संबंध में राजभवन से प्राप्त ड्रॉफ्ट को हूबहू ग्रेजुएट स्तर पर लागू करने के लिए ड्रॉफ्ट एवं रेगुलेशन अनुमोदित किया गया. इस सिस्टम को लागू करने के लिए छात्र कल्याण अध्यक्ष के संयोजकत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी, जो अपना निरीक्षण प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत करेंगे. इस कमेटी में दो संकायाध्यक्षों एवं दो पीजी विभागाध्यक्षों को शामिल किया गया है. मधुबनी जिला क्षेत्र के लूटन झा कॉलेज में कला-वाणिज्य संकाय की पढ़ाई के लिए 2011-12 से 2015-16 तक यानी तीन सत्रों के संबंधन के लिए प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुमोदित किया गया. पीजी गृह विज्ञान विभाग में दो वर्षीय मास्टर आॅफ वुमन स्टडीज की पढ़ाई एवं एक वर्षीय पीजी स्तरीय सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई, पीजी अंग्रेजी विभाग में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के तहत मीडिया स्टडीज की पढ़ाई, पीजी समाज शास्त्र विभाग में दो वर्षीय नियमित कोर्स के तहत मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई चालू करने के लिए प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया तथा राज्य सरकार को इसके बाबत स्मारित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में महाविद्यालय निरीक्षक वाणिज्य-कला डा. एससी गुप्ता, मानविकी संकायाध्यक्ष डा. उत्तम लाल ठाकुर, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा. हरेकृष्ण सिंह, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद डा. उपेंद्र कुमार, डा. परवेज अख्तर, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें