24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिद के नाम पर चंदा का धंधा करनेवालों को किया दंडित

मसजिद के नाम पर चंदा का धंधा करनेवालों को किया दंडित अलीनगर . चंदा के धंधा से बुद्धिजीवियों एवं मजहबी ख्याल रखनेवालों को जबर्दस्त आपत्ति है. मसजिद निर्माण के नाम पर चंदा का धंधा का अंजाम देनेवाले अलीनगर प्रखंड के सिसौनी गांव के मो. दाउद पिता मो. अब्बास को ग्रामीणों ने 3100 रुपये का आर्थिक […]

मसजिद के नाम पर चंदा का धंधा करनेवालों को किया दंडित अलीनगर . चंदा के धंधा से बुद्धिजीवियों एवं मजहबी ख्याल रखनेवालों को जबर्दस्त आपत्ति है. मसजिद निर्माण के नाम पर चंदा का धंधा का अंजाम देनेवाले अलीनगर प्रखंड के सिसौनी गांव के मो. दाउद पिता मो. अब्बास को ग्रामीणों ने 3100 रुपये का आर्थिक दंड भी 8 नवंबर को दिया. उल्लेखनीय है कि गांव में एक नव निर्मित मस्जिद तैयार होने के अंतिम दौर में है. ग्रामीणों के अनुसार इसके निर्माण में गांववासियों का आपसी सहयोग है. क्षेत्र मेंं गांव के गणमान्य लोगाें ने जाकर कुछ सहयोग अवश्य प्राप्त किया, लेकिन इसके लिए कोई चंदा रसीद तैयार ही नहीं किया गया था, किंतु दाउद द्वारा भदोही (उत्तरप्रदेश) के अलावा मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में चंदा करने की बात सामने आयी तो ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. तदोपरांत उसने अपने कारनामा का खुलासा करते हुए 17 जिल्द सादा रसीद गांववालों के समक्ष प्रस्तुत किया. शेष तीन द्वारा चंदा कर फेंकने की बात कही तो उसे दंडित किया गया. श्यामपुर के इसराईल सिद्दिकी, शहादत अली, सिसौनी मस्जिद के सचिव अब्दुल गफूर, मोअज्जिन मो. मोकीम ने गलत रसीद से चंदा करने के अलावा टेंपो तथा दूसरे चार चक्का वाहन से माइकिंग कर दूर दराज तक चंदा करने के तरीका पर कड़ी आपत्ति की है और कहा है कि मसजिद निर्माण की आड़ में इसे धंधा बना लिया गया है. इसी क्रम में अलीनगर चौक पर टेंपो से चंदाकर्त्ता की एक टीम पहुंची तो लोगों ने इस पर भी संदेह जाहिर किया. मौके की नजाकत को देखते हुए वे उल्टे पांव लौटने को ही बेहतर समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें