15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से भाग दिया अब दल्लिी से मोदी को भगायेंगे: लालू

बिहार से भाग दिया अब दिल्ली से मोदी को भगायेंगे: लालू राजद सुप्रीमो ने किया तीन चुनावी सभा को संबोधितफोटो. 21 व 22परिचय. बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र के बरूआरा में चुनावी सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद व उपस्थित लोग.अलीनगर/बहादुरपुर/ दरभंगा सदर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह […]

बिहार से भाग दिया अब दिल्ली से मोदी को भगायेंगे: लालू राजद सुप्रीमो ने किया तीन चुनावी सभा को संबोधितफोटो. 21 व 22परिचय. बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र के बरूआरा में चुनावी सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद व उपस्थित लोग.अलीनगर/बहादुरपुर/ दरभंगा सदर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को सूबे की जनता ने बिहार से भगा दिया है. अब दिल्ली की लड़ाई शुरू होगी. बिहार में मंगलराज पार्ट टू शुरू होने से कोई रोक नहीं सकता. बिहार का मंगलराज वन भाजपा नेताओं को जंगलराज लग रहा है. इसलिए कि उसमें दबे-कुचले और गरीबों के मुंह में जुबान आ गयी थी. शनिवार को अलीनगर के हाट गाछी मैदान, दरभंगा ग्रामीण के जीवछ घाट एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरुआरा में आयोजित अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. राजद सुप्रीमो श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे घटिया प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि वह 56 इंच के सीना रखने की बात करते थे. कहा चीन को भगा देंगे. पाकिस्तान को पटक देगें, लेकिन वह क्या कर रहे हैं, जगजाहिर है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण विरोधी बयान पर हमला करते हुए कहा कि आरक्षण समाप्त करने की कोशिश हुई तो ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अमित शाह बतायें उनका कौन धर्म है. यह बिहार है, यहां उड़ती चिड़िया को हल्दी लगा दिया जाता है. बिहारी बहकावे में नहीं आयेंगे. दिल्ली की सरकार को नस्तेनाबूत करने के लिए बिहार से आंधी चल चुकी है. उन्हाेंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा यह अंतिम लड़ाई है. में आपको समझाने आया हूूं. मुझ पर दोष मत देना कि नहीं समझाया. अगर भाजपा को वोट करोगे तो इतिहास माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा, जब बिहार में मैं नीतीश का और नीतीश मेरी टांग खींच रहे थे तो मोदी केन्द्र की सत्ता पर काबिज हो गये. अब लालू नीतीश एक हैं. अगर मोदी को नहीं भगाया तो लालू-नीतीश मेरा नाम नहीं. सदर. ग्रामीण विस क्षेत्र के जीवछ घाट में श्री प्रसाद ने कहा कि तीन चरण में बिहार से मोदी को भगा चुके हैं. अब दिल्ली से भगाना बांकी है. मोदी पर आक्षेप करते हुए कहा कि उन्होंने देश को बेच दिया है. वे अब देश को बांटने पर तुले हैं. बहादुरपुर. राजद प्रत्याशी भोला यादव के समर्थन में आयोजित सभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो अमेरिका गये तो वहां उनके लिए नो इंट्री लगा दिया गया. इस बार बिहार के विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन मोदी काे नो इंट्री कर देगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, कांग्रेस के डा. अशोक राम, भागलपुर के विधायक राम विलास पासवान आदि ने भी संबोधित किया. संचालन रामचंद्र यादव एवं इंद्रमोहन सिंह ने किया. अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें