20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो हत्या करने वाले को दस साल की सजा का होगा प्रावधान : मोदी

गो हत्या करने वाले को दस साल की सजा का होगा प्रावधान : मोदी फोटो::::::::::15परिचय . जाले में सभा को संबोधित करते भाजपा नेता सुशील मोदी. सुमो ने नीतीश व लालू पर साधा निशाना, कहा- जब नीतीश मेरा नहीं हुए तो वे भला लालू के कब तक रहेंगेकमतौल/ बेनीपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ […]

गो हत्या करने वाले को दस साल की सजा का होगा प्रावधान : मोदी फोटो::::::::::15परिचय . जाले में सभा को संबोधित करते भाजपा नेता सुशील मोदी. सुमो ने नीतीश व लालू पर साधा निशाना, कहा- जब नीतीश मेरा नहीं हुए तो वे भला लालू के कब तक रहेंगेकमतौल/ बेनीपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार यदि बिहार में बनी तो गो हत्या करने वाले को दस साल की सजा का प्रावधान किया जायेगा. इसके लिए कानून बनाया जायेगा. गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. वे शनिवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के कमतौल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मोदी ने कहा कि जिस नीतीश को भाजपा ने आज इस मुकाम तक पहुंचाया, जब वे भाजपा के खासकर उनका (सुशील मोदी) नहीं हुए तो वे (नीतीश) भला लालू के कब तक रहेंगे. नीतीश कुमार अपना जनाधार खो चुके हैं. वे लालू प्रसाद के वोट के सहारे फिर सत्ता में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के पास जनता को बताने के लिए अपनी उपलब्धि कुछ नहीं है. लालू प्रसाद जात-पात की राजनीति कर रहे हैं, पर बिहार की जनता जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए वोट करेगी. श्री मोदी ने कहा कि बिहार की बेटी साइकिल की नहीं स्कूटी की सवारी करेगी़ गांव-गांव और गली मोहल्ले तक बिजली पहुंचायी जायेगी़ सभी धर्म-समुदाय के लोग एक साथ मिलकर रहेंगे़ सबका विकास होगा़ राज्य सभा में बहुमत नहीं होने से परेशानी हो रही है़ बिहार चुनाव जीतने के बाद सारी परेशानी दूर हो जायेगी़ गरीबों के लिये केंद्र सरकार ने 1़65 लाख करोड़ का पैकेज बिहार को दिया है़ जिससे बिहार का विकास किया जायेगा़ बिजली के लिए अलग से 6 हजार करोड़ की राशि दी गयी है़ उन्होंने कहा की भाजपा को हिन्दू ही नहीं मुसलमान भाइयों का भी सहयोग मिल रहा है़ तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है़ महागंठबंधन को लोगों ने नकार दिया है़ भाजपा के पक्ष में आंधी चल रही है़ दो तिहाई बहुमत से बिहार में भाजपा सरकार बनाने जा रही है़ मोदी ने कहा कि पीएम ने जो छ: सूत्र बताये हैं उसे तेरह महीनों के भीतर लागू करवाया जायेगा़ कमतौल में सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तथा संचालन हेमंत कुमार झा ने किया, जबकि बेनीपुर सभा की अध्यक्षता रामफल मिश्र ने की. इसे पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, रामनारायण ठाकुर समेत दोनों प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें