19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग नेतृत्व में ही पूरा होगा विकास का सपना

राजग नेतृत्व में ही पूरा होगा विकास का सपना फोटो संख्या- 18परिचय-राजग सरकार बनाने के लिए मत देने की अपील करते लोजपा उम्मीदवार रमेश चौधरी. दरभंगा. महागंठबंधन सिर्फ विकास का सब्जबाग दिखा रही है. जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद तथा भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को साथ लेकर नीतीश कुमार खुद को सुशासन का प्रतीक बता […]

राजग नेतृत्व में ही पूरा होगा विकास का सपना फोटो संख्या- 18परिचय-राजग सरकार बनाने के लिए मत देने की अपील करते लोजपा उम्मीदवार रमेश चौधरी. दरभंगा. महागंठबंधन सिर्फ विकास का सब्जबाग दिखा रही है. जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद तथा भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को साथ लेकर नीतीश कुमार खुद को सुशासन का प्रतीक बता जनता को सिर्फ छल रहे हैं. विकास का सपना राजग के नेतृत्व में ही पूरा होगा. इसलिए इस बार प्रदेश में भी राजग की सरकार बनायें, यह अपील मतदाताओं से करते हुए हायाघाट क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी ने की. साथ ही इसके लिए इस क्षेत्र से उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया. उनहोंने कहा कि अबतक कई बार छले जाने का दर्द उन्हें है. वे इसीलिए इस क्षेत्र में अरसे से काम कर रहे हैं. जीत मिलने के बाद वे सारे सपनों को धरातल पर उतार देंगे. इसके लिए उन्हें जो करना होगा, पीछे नहीं हटेंगे. शुक्रवार को श्री चौधरी ने बघरा, सीमा, महुआ, सिमरी, कोठरा, खंगरैठा, रूपौलिया, हनुमानगर, दुबौली, सलहा, कुंवररंजीत, महेशपुर, चक्का, लक्ष्मीपुर, अभिमानपुर, मखनाहा सहित दर्जनों गांवों में मतदाताओं से मुलाकात की. उन्हें क्षेत्र सहित बिहार की प्रगति के लिए मत देने की अपील की. उनके साथ राजग नेता संजीव सिंह, नीलकमल सिंह, दिलीप पासवान, राजेश पासवान, दिलीप लाल देव, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें