29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विभन्नि इलाकों में राजद ने की पदयात्रा

शहर के विभिन्न इलाकों में राजद ने की पदयात्रा फोटो:::15परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते राजद प्रत्याशी ओम प्रकाश खेड़िया. दरभंगा. महागंठबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया ने शुक्रवार को शहर के सुन्दरपुर, आजमनगर, गांधीनगर, कटरहिया, दोनार, भटियारीसराय एवं दिग्घी पोखर आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से राजद के पक्ष में मतदान कर फिर से नीतीश […]

शहर के विभिन्न इलाकों में राजद ने की पदयात्रा फोटो:::15परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते राजद प्रत्याशी ओम प्रकाश खेड़िया. दरभंगा. महागंठबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया ने शुक्रवार को शहर के सुन्दरपुर, आजमनगर, गांधीनगर, कटरहिया, दोनार, भटियारीसराय एवं दिग्घी पोखर आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से राजद के पक्ष में मतदान कर फिर से नीतीश कुमार कोे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. पदयात्रा के क्रम में उन्होंने लोगों से सेवा का अवसर देने का आह्वान करते हुए कहा कि वे शुरू से ही लोगों की सेवा करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे. उनके साथ सुबोध पासवान, लाला भाई, पप्पु खान, जगदीश महतो, अशोक यादव, विजय यादव, भरत महतो, नागेश ठाकुर, तरूण यादव, अरूण चौधरी, पिन्टु गिरि, मो.तमन्ना, पवन श्रीवास्तव, विजय, गौतम राम, विजय राम एवं अरूण झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें