गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर में भाग लेने स्वयं सेवक रवाना कुलपति व कुलसचिव ने हरी झंडी दिखा किया विदा20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक के शिविर में लेंगे भागलनामिवि व कासिंदसं विवि से दल को किया गया विदाफोटो- 10परिचय- एनएसएस टीम को रवाना करते कुलपति डा. देवनारायण झा व अन्य.दरभंगा. झारखंड के हटिया स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंडरी एंड फाॅर्ज टेक्नोलॉजी में 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर में भाग लेने के लिए बुधवार को स्वयंसेवकों का दो दल रवाना हुआ. एक दल के सदस्यों को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा एवं कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने हरी झंडी दिखा विदा किया. इस मौके पर कुलपति, कुलसचिव, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने अपने विचार रखे. इस मौके पर डा. विमल नारायण ठाकुर, डा. रेणुका सिंहा, चंद्रकांत झा आदि मौजूद थे. बताते चले कि इस शिविर में पांच राज्यों के 200 स्वयं सेवक शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर लनामि विवि के चार स्वयं सेवकों के दल को लोक सूचना पदाधिकारी डा. नवीन कुमार अग्रवाल एवं सीनेट सदस्य प्रो. विजय कुमार झा ने विदा किया. इस मौके पर एनएसएस समन्वयक आरएन चौरसिया, प्रो. पीके झा, डा. सुजीत कुमार द्विवेदी, डा. संजीव कुमार राय, प्रो. संतोष कु मार पासवान, मुकेश कुमार, नवीना कुमारी आदि मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर में भाग लेने स्वयं सेवक रवाना
गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर में भाग लेने स्वयं सेवक रवाना कुलपति व कुलसचिव ने हरी झंडी दिखा किया विदा20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक के शिविर में लेंगे भागलनामिवि व कासिंदसं विवि से दल को किया गया विदाफोटो- 10परिचय- एनएसएस टीम को रवाना करते कुलपति डा. देवनारायण झा व अन्य.दरभंगा. झारखंड के हटिया स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement