23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति-धर्म का नारा लगाने वाले कर रहे विकास की बात: रामविलास

जाति-धर्म का नारा लगाने वाले कर रहे विकास की बात: रामविलास बतायें नीतीश, हुआ विकास तो कहां लगे नये उद्योगमहागंठबंधन वालों ने ही बिहार को बनाया बीमारू प्रदेश : सीपीफोटो. 13 व 14परिचय. सभा में बोलते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व मौजूद हायाघाट विस क्षेत्र के लोग.बहेड़ी(दरभंगा). लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान […]

जाति-धर्म का नारा लगाने वाले कर रहे विकास की बात: रामविलास बतायें नीतीश, हुआ विकास तो कहां लगे नये उद्योगमहागंठबंधन वालों ने ही बिहार को बनाया बीमारू प्रदेश : सीपीफोटो. 13 व 14परिचय. सभा में बोलते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व मौजूद हायाघाट विस क्षेत्र के लोग.बहेड़ी(दरभंगा). लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बुधवार को हायाघाट विस क्षेत्र के सनखेरहा में आयोजित चुनावी सभा में वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जेल भेजने वाले, जेल जाने वाले एवं बेल कराने वालों ने मिलकर महागंठबंध कायम किया है. ये हमेशा से जात-पात एवं धर्म के नारे लगा कर बिहार में विकास का ढोल पीटते रहे हैं. यदि बिहार में विकास हुआ तो सरकार हमें जवाब दे कि हमारे राज्य में कितने नये उद्योग लगे, कितने पुराने बंद उद्योग को चालू कराया गया. सरकार अल्पसंख्यक के विकास के दावे कर रही है, लेकिन क्या अब तक मदरसा में समुचित पढ़ाई की सुविधा दिला सकी. अब भी कई मदरसे कागज पर ही चल रहे हैं. वर्तमान में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के जो हालात हैं क्या इसी को हमारे विरोधी विकास के नाम से जानते हैं. उन्हाेंने बिहार के विशेष राज्य के दर्जा पर कहा कि जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तो अटल जी की सरकार थी, जिसमें नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर रिर्पोट मांगी गयी थी, जिसे उन्होंने समय पर नहीं दिया. उन्हाेंने ही लालू की सरकार का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया. आज वे केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ जनता को बरगलाने में लगे हैं. भाजपा के वरीय नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सीपी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. अपने अल्पकाल के शासन में ही उन्होंने विशेष राज्य के दर्जा से मिलेने वाली आर्थिक सहायता से अधिक एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकैज देकर बिहार के विकास का मार्ग खोल दिया है. श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस, राजद एवं जनता दल यू के शासन काल में बिहार गरीब ही होता चला गया, जिसके कारण बिहार बीमारु राज्य की श्रेणी में आ गया. उन्होंने कहा कि जब इस राज्य के गरीब बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ना शुरू करेंगे तभी शिक्षित बिहार बन कर विकसित राज्य बनेगा. इसके लिए राजग की सरकार बनाने के लिए भारी मतों से लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी को विजय बनाने की अपील की. उम्मीदवार आरके चौधरी ने कहा कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एक सच्चे सेवक के रुप में प्रतिनिधित्व करने का एक अवसर दिया जाये. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने अतिपिछड़ी जाति से संगठित होकर लोजपा प्रत्याशी को जीताने का आग्रह किया. इसमें विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, हम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी,ओमप्रकाश हुडैला, शहनवाज कैफी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, लोजपा के जिलाध्यक्ष गगन झा, सियासरण यादव, रामकरण सहनी, परवीन निशाद, वीणा कर्ण, राणा नीलकमल सिंह, प्रभाष लाल देव, अनिल झा, शुभंकर सिंह, अमरनाथ राय, पारसनाथ चौधरी, जयशंकर झा, आनंद ठाकुर आदि ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें